Advertisement
नक्सल गतिविधियों पर रखें नजर – पुलिस अधीक्षक
जमुई : अपराध नियंत्रण को लेकर मंगलवार को समाहरणालय पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रेड्डी ने कहा कि पदाधिकारी को सजग होकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर विशेष रूप से नजर रखें. अगर किसी […]
जमुई : अपराध नियंत्रण को लेकर मंगलवार को समाहरणालय पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रेड्डी ने कहा कि पदाधिकारी को सजग होकर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर विशेष रूप से नजर रखें.
अगर किसी क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिलती है, तो इसकी सूचना देकर तुरंत ही ऑपरेशन चलाएं. जेल में बंद नक्सलियों और अपराधियों की रिहाई किसी भी कीमत पर नहीं होने पाए इसके लिए भी समुचित कदम उठाएं.
उन्होंने मद्य निषेध और सुरक्षा के मद्देनजर अलग-अलग स्थान पर नियमित रूप से दोपहिया और चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही न करें.
प्रत्येक दिन सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी बैंक के सुरक्षा का जायजा लेकर इसकी तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना में लंबित सभी प्रकार के वारंट और कुर्की का निष्पादन भी जल्द-से-जल्द करें.
30 जून तक हर हाल में गुंडा पंजी को अद्यतन करना सुनिश्चित करें. शराब के मामलों का स्पीडी ट्रायल कर दोषी लोगों को सजा दिलाना सुनिश्चित करें और किसी भी क्षेत्र से बालू का उठाव नहीं होना भी सुनिश्चित करें. अगर इसमें कोई भी पुलिस पदाधिकारी या व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
अपराध नियंत्रण के लिए थाना क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती करें और अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखें और महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़े मामलों का निष्पादन भी प्राथमिकता के आधार पर करें. मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement