जमुई : राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक साक्षात्कार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 12 मामला आया, जिन्हें जांच के पश्चात संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेज दिया गया. जनता दरबार में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी गांव की निवासी सविता देवी ने आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जा रहे घर को पड़ोसी दबंग सीताराम ठाकुर, राजेश ठाकुर, पप्पू ठाकुर, मंजू देवी के द्वारा जबरन निर्माण रोकने का आरोप लगाया है.
Advertisement
हुजूर, पड़ोसी ने घर के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है रोक, हमें न्याय दिलएं
जमुई : राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक साक्षात्कार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 12 मामला आया, जिन्हें जांच के पश्चात संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेज दिया गया. जनता दरबार में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नजारी गांव […]
सविता देवी का कहना है कि वह भूमिहीन, निर्धन, गरीब, कमजोर व महादलित जाति की महिला है. अपने निजी जमीन पर 10.25 डिसमिल में भवन निर्माण करा रही है. लिंटर तक कार्य भी हो चुका है. परन्तु सीताराम ठाकुर व उसके सहयोगी थाना को पैसा देकर उसे अपने प्रभाव में लेकर उसे भवन निर्माण से रोक दिया है. वह तीन बार जमीन की मापी करवा चुकी है, परन्तु एक बार भी किसी और का जमीन नहीं निकला. खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल पंचायत के कहरडीह निवासी सुमित कुमार ने आवेदन देकर पैक्स अध्यक्ष चांगोडीह निवासी अर्जुन सिंह पर आरोप लगाया है कि वह टाल मटोल की नियत अपना रहे है और उसके धान का मूल्य नहीं दे रहे है.
सुमित कुमार ने कोल्हुआ पंचायत स्थित कोल्हुआ गांव स्थित पैक्स मिल में 92 मन धान दिया था. जिसका आज तक भुगतान नहीं हुआ है. सिमुलतला थानाक्षेत्र के टेलवा निवासी रंजीत सिंह ने आवास सहायक पर पैसा लेकर उसका प्रधानमंत्री आवास योजना दूसरे को दे देने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आया हुआ है. लेकिन उसको उसका लाभ नहीं मिल रहा है. मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीमा कुमारी मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement