खैरा : विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सभागार में टीबी मुक्त वाहिनी के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान टीबी टीवी चैंपियन स्मृति कुमारी उर्फ पूनम कुमारी ने बताया कि ये कोई लाइलाज बीमारी नहीं है.
Advertisement
टीबी लाइलाज बीमारी नहीं, ठीक से उपचार हो, तो हो सकता है ठीक
खैरा : विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर सभागार में टीबी मुक्त वाहिनी के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान टीबी टीवी चैंपियन स्मृति कुमारी उर्फ पूनम कुमारी ने बताया कि ये कोई लाइलाज बीमारी नहीं है. अगर इसका सही ढंग से उपचार किया जाए तो यह […]
अगर इसका सही ढंग से उपचार किया जाए तो यह ठीक हो जाता है. टीबी चैंपियन ने बताया कि सरकार इसे लेकर बहुत ध्यान दे रही है तथा सभी अस्पतालों में यक्ष्मा रोग को लेकर डॉट्स सेंटर बनाया गया है. जहां टीबी की दवाइयां मुफ्त में दी जाती है.
इसके अलावा रोगी की खानपान को लेकर में प्रति माह पैसे भी दिए जाते हैं. सरकार ने यह लक्ष्य बनाया है कि आगामी 2025 तक इस देश को टीबी से मुक्त करना है.
इस दौरान अस्पताल कर्मियों तथा अन्य लोगों के द्वारा रैली निकालकर रोग लोगों को जागरूक भी किया गया. मौके पर पुरुषोत्तम सिंह, शोभा देवी, रासबिहारी तिवारी, नमित कुमार, भूपाल आर्य, हरेंद्र कुमार मिश्रा, राजीव रावत, मुकेश रावत सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement