Advertisement
ट्रक से टकरायी पिकअप वैन, एक की मौत, नौ घायल
सिकंदरा : बीते मंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर बिछवे मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि नौ लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पुलिस के द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल […]
सिकंदरा : बीते मंगलवार देर रात थाना क्षेत्र के सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर बिछवे मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि नौ लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पुलिस के द्वारा इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार रात्रि में डीजे बंधा एक बोलेरो पिकअप वाहन सिकंदरा बाजार की ओर आ रहा था. इसी दौरान सिकंदरा से तीन किलोमीटर पूर्व बिछवे मोड़ के समीप तेज गति से आ रही बोलेरो पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. हादसे में पिकअप पर सवार लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट गांव निवासी महेंद्र मांझी की मौत हो गयी
. वाहन चालक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी 20 वर्षीय संजय यादव, केनुहट गांव निवासी 19 वर्षीय कृष्णा मांझी, 25 वर्षीय मुकेश मांझी, 25 रामचंद्र मांझी, कवली गांव निवासी 25 वर्षीय सतीश कुमार, 16 वर्षीय सनोज कुमार, 18 वर्षीय नीतीश तांती, लभेत गांव निवासी 20 वर्षीय विकास कुमार और जोगिया गांव निवासी 25 वर्षीय रमेश मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. पुलिस मृतक महेंद्र मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement