Advertisement
बकाया भुगतान करने को लेकर सफाई कर्मियों ने किया हंगामा
जमुई : बीते पांच महीने से बकाया भुगतान नहीं किए जाने के बाद उग्र हुए सफाई कर्मियों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष हंगामा कर दिया. हंगामा कर रहे नगर सफाई कर्मी लगातार वेतन का भुगतान किए जाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर उन्होंने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन भी […]
जमुई : बीते पांच महीने से बकाया भुगतान नहीं किए जाने के बाद उग्र हुए सफाई कर्मियों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष हंगामा कर दिया. हंगामा कर रहे नगर सफाई कर्मी लगातार वेतन का भुगतान किए जाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर उन्होंने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन भी दिया.
इस बाबत सफाईकर्मी कर्मी राजू, अजय बस्फोड, विक्की, कमली देवी, काजल देवी, बबली, टिंकू, ज्योति, शिवा, रंजीत, विजय, अर्जुन सहित अन्य लोगों ने बताया कि पूर्व में हमने आठ महीने तक अस्थाई रूप से नगर परिषद में काम किया था. पर इसको लेकर हमें महज पांच महीने के ही वेतन का भुगतान किया गया है और पांच महीने का वेतन बकाया है. परंतु समय लंबा समय गुजर जाने के बाद भी हमें आज तक उस वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. बार-बार पदाधिकारियों को बोले जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने वेतन भुगतान किए जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement