Advertisement
सोनो : रेल मंत्री दो मार्च को सोनो में कर सकते हैं झाझा-बटिया रेल लाइन का शिलान्यास
सोनो : झाझा से सोनो बटिया व चकाई होते गिरिडीह तक के स्वीकृत रेल परियोजना के प्रथम चरण में झाझा से आदर्श ग्राम बटिया तक के 20 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा. इस नये रेल लाइन का शिलान्यास आगामी दो मार्च को रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सोनो में किया […]
सोनो : झाझा से सोनो बटिया व चकाई होते गिरिडीह तक के स्वीकृत रेल परियोजना के प्रथम चरण में झाझा से आदर्श ग्राम बटिया तक के 20 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा. इस नये रेल लाइन का शिलान्यास आगामी दो मार्च को रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सोनो में किया जा सकता है.
दरअसल पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन व झाझा से रेलवे अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को सोनो पहुंचकर सभा स्थल व हेलीपेड स्थल को लेकर जायजा लिया. आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के मैदान को सभा व उच्च विद्यालय के मैदान को हैलीपेड के लिए चयनित किया गया है.
इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन से आये डिप्टी डोमेन पवन कुमार व सीनियर डीईएस दो आशित कुमार के साथ किऊल के एडीइएस अविनाश साहनी, झाझा रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) ए हेम्ब्रम व झाझा के ही जेइडब्लू वरुण कुमार पंकज सोनो पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बताते चलें कि इससे पूर्व 24 फरवरी को सांसद द्वारा शिलान्यास किया जाना था. जिसे अचानक स्थगित कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement