जमुई : बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार देर रात ईट भट्ठा पर धावा बोल तीन मजदूरों को अगवा कर लिया. घटना जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना इलाके के घरवासन गांव स्थित रुपा ईंट चिमनी भट्ठे की है. अपहरण की घटना को अंजाम देने आये अपराधियों की संख्या आठ से दस की बतायी जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद ईंट भट्ठा मालिक ने किसी प्रकार से अपराधियों द्वारा लेवी मांगने की बात से इन्कार किया है. तीन मजदूरों के अपहरण होने की सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में उनकी बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Bihar: Three labourers working at a brick kiln were abducted by 8-10 unknown armed miscreants from Jamui, last night. Police investigation underway
Bihar: Three labourers working at a brick kiln were abducted by 8-10 unknown armed miscreants from Jamui, last night. Police investigation underway
— ANI (@ANI) January 9, 2019
जानकारी के मुताबिक अपराधी ईंट भट्ठे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे अचानक आ धमके. चिमनी भट्ठा पर पहुंचने के बाद अपराधियों ने मारपीट की और फिर इसके बाद तीनों को अगवा कर अपने साथ लेकर चले गये. अपहरण किये गये मजदूरों का नाम नेपाल पासवान जो कि स्थानीय है. जबकि, अगवा अन्य दो मजदूर मनोज यादव और रवींद्र पंडित झारखंड के सारठ के रहने वाले बताये जा रहे हैं. अपहरण की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.