हार्डकोर नक्सली नरेश रविदास ने किया कोर्ट में सरेंडर
Advertisement
पुलिस के सामने आत्मसमर्पण की थी तैयारी अचानक न्यायालय में कर दिया सरेंडर
हार्डकोर नक्सली नरेश रविदास ने किया कोर्ट में सरेंडर सोनो : बिहार के जमुई व झारखंड के गिरिडीह सीमा क्षेत्र के नक्सली एरिया कमांडर सिद्धू कोडा दस्ते का अहम सदस्य हार्डकोर नक्सली नरेश रविदास सोमवार को चुपके से कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की घटना पर जिला पुलिस व सुरक्षाबलों के पदाधिकारी भले ही थोड़ा मायूस […]
सोनो : बिहार के जमुई व झारखंड के गिरिडीह सीमा क्षेत्र के नक्सली एरिया कमांडर सिद्धू कोडा दस्ते का अहम सदस्य हार्डकोर नक्सली नरेश रविदास सोमवार को चुपके से कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की घटना पर जिला पुलिस व सुरक्षाबलों के पदाधिकारी भले ही थोड़ा मायूस हुए हों लेकिन नक्सलियों के कोर्ट में सरेंडर करने का कारण वे अपने द्वारा नरेश पर लगातार बनाये गये दबाव को मानते हैं. पुलिस व सुरक्षाबल थोड़ा मायूस इसलिए हैं क्योंकि एरिया कमांडर सुरंग यादव की ही तरह नरेश को भी वरीय अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करना था. सूत्र की मानें तो भीतर ही भीतर नरेश के आत्मसमर्पण की तैयारी चल रही थी. सुरक्षाबल व पुलिस के अधिकारी नरेश के परिजन के संपर्क में थे. अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से नरेश के आत्मसमर्पण के लिए उसके परिजनों को मनाया था.
सुरंग यादव के आत्मसमर्पण की तरह ही इसका आत्मसमर्पण भी एक आयोजन के तहत होता लेकिन नरेश ने कोर्ट में सरेंडर कर पुलिस पदाधिकारियों को थोड़ा निराश किया. दरअसल हाल के दिनों में जिस तरह सुरक्षाबल व पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है उसके मद्देनजर व परिवार पर पुलिस दबाव के कारण नरेश ने समर्पण का मन बनाया था. इसको लेकर वरीय पदाधिकारी उसके परिवार के सदस्यों के साथ संपर्क में थे परंतु इन वक्त पर सोमवार को नरेश ने चुपके से जमुई न्यायालय में समर्पण कर दिया. समझा जा रहा है कि नरेश को पुलिस पर भरोसा नहीं हो पा रहा था. उसे लग रहा था कि पुलिस के समक्ष सरेंडर करने पर कहीं पुलिस उसके साथ ज्यादती न करने लगे लिहाजा उसने गुप्त तरीके से कोर्ट में सरेंडर कर दिया. चरकापत्थर थानाध्यक्ष अवधेश किशोर सिंह ने बताया कि उन्हें कोर्ट से नरेश रविदास के समर्पण की जानकारी मिली है. जैसे भी हो परंतु नक्सलियों का समर्पण पुलिस व कानून के लिए राहत भरा अवश्य होगा.
सोनो प्रखंड के रजौन का निवासी है नरेश
सोमवार को जमुई कोर्ट में सरेंडर करने वाला हार्डकोर नक्सली 25 वर्षीय नरेश रविदास सोनो प्रखंड अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन गांव का रहने वाला है. रजौन निवासी डोमन रविदास का पुत्र नरेश लगभग चार पांच वर्ष पूर्व नक्सल संगठन से जुड़ा था. बताया जाता है कि उसकी भाभी के साथ हुई ज्यादती से त्रस्त नरेश का मन इतना उद्वेलित हुआ कि वह माओवादी संगठन में जा मिला. तब उसकी उम्र महज 20-22 वर्ष की थी. उस वक्त तक नरेश की शादी भी नहीं हुई थी. रजौन के समीपवर्ती गांव नवाआहार निवासी व संगठन में अपनी खास जगह बनाने वाले तत्कालीन हार्डकोर नक्सली सुरंग यादव ने उसे अपना साथ दिया और बाद में नरेश सुरंग के दस्ते का सदस्य बना रहा. इस बीच विभिन्न क्षेत्रों में हुए कई नक्सल घटना में नरेश की संलिप्तता रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement