पुलिस ने किया अरुण कुमार हत्याकांड का उद्भेदन
Advertisement
चोरी करने से रोकने पर व्यवसायी की गोली मार कर दी थी हत्या
पुलिस ने किया अरुण कुमार हत्याकांड का उद्भेदन दो अपराधियों को किया गिरफ्तार जमुई : आठ अगस्त की रात चोरी कर रहे कुछ युवकों को रोकना व्यवसायी अरुण कुमार को काफी महंगा पड़ा था और अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जला रेड्डी ने गुरुवार को प्रेस […]
दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
जमुई : आठ अगस्त की रात चोरी कर रहे कुछ युवकों को रोकना व्यवसायी अरुण कुमार को काफी महंगा पड़ा था और अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जला रेड्डी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि व्यवसायी अरुण कुमार हत्याकांड की जांच को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने मामले का खुलासा किया है और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गिद्धौर निवासी मनीष पासवान, पिता गंगा पासवान तथा सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी पंकज पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के समक्ष दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है.
दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि उस रात गैस गोदाम का ताला तोड़कर उसमें लूटपाट करने की कोशिश की, पर वहां सफलता नहीं मिलने के बाद स्टेशन के समीप एक गुमटी में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पास की दुकान का ताला तोड़कर उसमें चोरी कर रहे थे. इसी दौरान बगल में सोये व्यवसायी अरुण कुमार की आंख खुल गयी और वे चिल्लाने लगे. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उनके साथियों में से एक ने कहा कि इसके कारण हमें बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसी को लेकर पहले एक युवक ने उनके सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार किया फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. विशेष जांच टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सिपाही रितेश कुमार, अमृत तिग्गा, मनोज कुमार तिवारी, कौशलेंद्र कुमार एवं इसराफिल सुल्तान शामिल थे. मौके पर पुलिस अधीक्षक के अलावे एसडीपीओ रामपुकार सिंह तथा हेड क्वार्टर एसपी लाल बाबू यादव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement