36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौन स्कूल में नक्सली पोस्टर मिलने से दहशत

पुलिस ने नक्सली पोस्टर मानने से किया इंकार कहा, किसी ग्रामीणों ने की है दहशत फैलाने की साजिश सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रजौन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन की दीवार पर तीन नक्सली पोस्टर चिपका पाया गया. नक्सली पोस्टर पाये जाने की बात फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया. […]

पुलिस ने नक्सली पोस्टर मानने से किया इंकार कहा, किसी ग्रामीणों ने की है दहशत फैलाने की साजिश

सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रजौन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन की दीवार पर तीन नक्सली पोस्टर चिपका पाया गया. नक्सली पोस्टर पाये जाने की बात फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया. हालांकि सुबह थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह के नेतृत्व में आयी पुलिस की टीम ने पोस्टर को उखाड़ कर अपने कब्जे में कर लिया. कुछ ही देर बाद एसएसबी जवानों ने गांव में वे आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाकर स्थिति को समझने का प्रयास किया. पोस्टर चिपकाने के तरीके और पोस्टर पर लिखावट व भाषा के कारण पुलिस ने इसे नक्सली पोस्टर मानने से इंकार कर दिया.
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि चिपका पोस्टर नक्सलियों ने नहीं बल्कि किसी शरारती तत्व ने चिपकाया है. पोस्टर को चिपकाने में जिस तरह लय का प्रयोग किया गया व पोस्टर की जो लिखावट है उससे यह स्पष्ट लगता है कि यह नक्सली पोस्टर नहीं है साथ ही किसी भी पोस्टर में निवेदक नहीं लिखा है जबकि नक्सली पोस्टर में आमतौर पर निवेदक माओवादी भाकपा लिखा रहता है.उन्होंने कहा कि इन तमाम समीकरण को देखने से स्पष्ट है कि किसी ग्रामीण ने जानबूझ कर यह हरकत किया है ताकि भय वश लोग जंगल से लकड़ी न ला सकें. हालांकि उनका उद्देश्य भले ही ठीक हो लेकिन तरीका सही नहीं था. इधर पोस्टर की बात फैलते ही लोगों के मन में किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी है.
चिपके पोस्टर में जंगल से लकड़ी काटकर लाने वालों को लकड़ी नहीं काटने की चेतावनी दी गयी है. पोस्टर में लिखा है कि रजौन पंचायत क्षेत्र में नक्सली आदेश है कि जंगल मे लकड़ी काटना बंद करो. सखुआ, महुआ, विधार, बहेंच, कनोद, फटरुस व अन्य हरे पेड़ को न काटें. एक अन्य पोस्टर में जहां जंगल से सूखी लकड़ी काटने पर सजा के तौर पर उसे काट देने का की धमकी दी गयी वहीं जंगल किनारे की सरकारी जमीन में खेती न करने की भी सलाह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें