Advertisement
जमुई : 108 लक्षणों से युक्त मानी जाती है 2600 वर्ष पुरानी भगवान महावीर की जीवित मूर्ति
क्षत्रिय कुंडग्राम में निर्माणाधीन मंदिर में विश्व प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर की कलाकृति की दिखेगी झांकी जमुई : जिले का इतिहास सदैव गौरवशाली रहा है. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने जमुई में अवतरण लेकर पूरे विश्व के मानचित्र पर इसकी गरिमा को स्थापित किया है. उक्त बातें स्थानीय अशोक नगर भवन […]
क्षत्रिय कुंडग्राम में निर्माणाधीन मंदिर में विश्व प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर की कलाकृति की दिखेगी झांकी
जमुई : जिले का इतिहास सदैव गौरवशाली रहा है. जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने जमुई में अवतरण लेकर पूरे विश्व के मानचित्र पर इसकी गरिमा को स्थापित किया है. उक्त बातें स्थानीय अशोक नगर भवन में जैन धर्म के आचार्य विजय नयनवर्धन सुरेश्वरजी महाराज ने विश्व के मानचित्र पर जमुई का सौभाग्य विषय पर प्रवचन देते हुए कहा. कार्यक्रम की शुरुआत मंगल पाठ से हुआ.
उन्होंने कहा कि जैन शास्त्र के अनुसार भगवान महावीर की 2600 वर्ष पुरानी मूर्ति जिसे जीवित मूर्ति की संज्ञा दी जाती है, का निर्माण भगवान महावीर के बड़े भाई क्षत्रिय कुंड के राजा नंदिवर्धन ने करवाया था. इस प्रतिमा को 108 लक्षणों से युक्त माना जाता है. उन्होंने क्षत्रिय कुंडग्राम में निर्माणाधीन मंदिर की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोगों को यहां पर विश्व प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर की कलाकृति की झांकी मिल सकेगी.
उन्होंने लोगों से सत्य, अहिंसा, अचौर्य के मार्ग पर चलने की अपील की. साथ ही सदाचार और ब्रह्मचर्य पर भी जोर दिया. आचार्य श्री सुरेश्वर जी महाराज ने कहा कि विश्व मानस पटल पर जमुई की महत्ता को पुनर्स्थापित करने के उपाय पर चर्चा करने की जरूरत है.
आगामी 27 जुलाई से दीपावाली पूर्णिमा तक आयोजित होनेवाले चतुर्मास के अवसर पर कुंडग्राम में भव्य आयोजन होगा. जिसमें उन्होंने लोगों से शरीक होने का अपील किया.
उन्होंने आज के आयोजन के सफल संचालन के लिए निर्मल कुमार सिंह, उमेश केसरी, निखिल कुमार, चंदन कुमार सिंह को हृदय से धन्यवाद दिया. साथ ही प्रवचन के उपरांत उन्हें लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा और विश्व कल्याण के मार्ग पर चलकर जमुई के लोग जिले का नाम रोशन करेंगे.
इस दौरान जिला विधिक संघ अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह, त्रिपुरारि सिंह ने भी आचार्य के जमुई आगमन पर उनके प्रति अपना उद्गार व्यक्त किया. सभा को नलिनी फाउंडेशन के सचिव निर्मल कुमार सिंह और कोलकाता से आये कलकत जी ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement