झाझा : प्रखंड क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर डूमरमोह परिसर में गड़ा गया चापाकल से मंगलवार को जहर निकला. इस कारण ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने चापाकल को टायर से बांधकर बंद कर दिया. चापाकल से जहर निकालने की सूचना ग्रामीणों द्वारा अस्पताल एवं अन्य जगहों पर दी गयी. लेकिन किसी भी अधिकारी ने चापाकल के पास जाकर उससे निकलने वाला पानी की जांच नहीं की. इस बाबत उक्त गांव के वार्ड सदस्य रामानंद साह, वार्ड सचिव विनोद कुमार, जफीर अंसारी, नवल कुमार साहू, वीरेंद्र साहू, प्रमोद यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह कोई अनजान व्यक्ति उस चापाकल से पानी पिया.
फिर वह बेहोश हो गया ग्रामीणों ने जब देखा तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेजा गया. जब हम लोग इसकी जांच करने के लिए चापाकल के पास गये, तो जहर की बदबू एवं अन्य संदिग्ध महक उस पानी से आ रही थी. चापाकल का सभी नल-पुर्जे ढीले थे. पास में ही एक सिरिंज और निडिल पड़ा हुआ था. ग्रामीणों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि आखिर हमलोग इसकी जांच कैसे करेंगे. बाहरहाल चापाकल को बांध दिया गया और उस पर लिख दिया गया है कि इसका पानी न पीये. इसमें जहर है.