21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के युवा नेताओं की असामयिक मौत से हुई क्षति : सांसद

आपसी विवाद में पति पत्नी ने की आत्महत्या सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लालीलेवार पंचायत अंतर्गत कैरी गांव स्थित एक घर से पुलिस ने रविवार सुबह पति-पत्नी का शव बरामद किया है. ग्रामीणों का मानना है कि कैरी निवासी वरुण कुमार शर्मा (30) व उसकी पत्नी सुनैना देवी (25) ने आपसी विवाद के […]

आपसी विवाद में पति पत्नी ने की आत्महत्या

सोनो (जमुई) : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लालीलेवार पंचायत अंतर्गत कैरी गांव स्थित एक घर से पुलिस ने रविवार सुबह पति-पत्नी का शव बरामद किया है. ग्रामीणों का मानना है कि कैरी निवासी वरुण कुमार शर्मा (30) व उसकी पत्नी सुनैना देवी (25) ने आपसी विवाद के बाद जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही रविवार की सुबह थानाध्यक्ष मनीष कुमार व एसआइ नित्यानंद सिंह पुलिस बल के साथ कैरी पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला आत्महत्या का है या फिर साजिश के तहत की गयी हत्या का यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा. इस बीच मृतक महिला सुनैना के पिता चकाई प्रखंड के कियाजोरी क्षेत्र के घाघरा निवासी सहदेव राणा ने थाने में आवेदन देकर साजिश के तहत हत्या करने की आशंका जतायी है.
उन्होंने जहां अपनी पुत्री के साथ दहेज प्रताड़ना की बात आवेदन में लिखा. वहीं मृतक वरुण के साथ उसके बड़े भाई अरुण शर्मा द्वारा किये गये झगड़ा का भी जिक्र किया है. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में किसी बात को लेकर वरुण व उसकी पत्नी में विवाद हो गया. आक्रोश में वरुण ने जहरीली चीज खा लिया. उसकी बिगड़ती हालत के बाद इकट्ठा हुए ग्रामीण सहित उसके भाई व चाचा तड़के सुबह इलाज के लिए उसे झाझा ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही वरुण की मृत्यु हो गयी. वरुण की पत्नी सुनैना ने भी रविवार के तड़के सुबह उसी जहरीली चीज को खा लिया. बेहोश सुनैना को होश में लाने का प्रयास किया जाने लगा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सुनैना की भी मौत हो गयी.
परिजन दोनों के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तभी किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.
लिहाजा शव को वापस लाकर घर के बाहर रखना पड़ा. इसके बाद पुलिस आकर शव को कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों की बात व स्थिति से ऐसा लगता है कि दोनों ने आपसी विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. लेकिन, विवाद किस कारण से हुआ इसका खुलासा नहीं हो सका. जबकि, रविवार की सुबह कैरी पहुंचे सुनैना के पिता ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं साजिश के तहत हत्या तो नहीं की गयी है. मृतक वरुण के माता-पिता धनबाद के निरसा में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें