जमुई : राज्य सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी, मनरेगा निदेशक सीपी खंडूजा ने वीडियो के माध्यम से जिले में संचालित सभी योजनाओं को सो समय पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर को निर्देश देते हुए कहा कि सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम के तहत बाहर से आनेवाले स्वच्छता ग्राही के साथ स्थानीय स्वच्छताग्रही बेहतर समन्वय स्थापित करके लोगों को शौचालय निर्माण के लिए जागरूक करें और पंचायतवार सुबह शाम रोको, टोको, लोटा बहिष्कार अभियान, घर घर संपर्क और महिलाओं के साथ चर्चा करके शौचालय निर्माण योजना में प्रगति लाएं.
साथ ही अगले 10 दिनों तक सभी स्वच्छताग्रही लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को सो समय पूरा करें इंदिरा आवास योजना को पूरा करके द्वितीय और तृतीय किस्त की राशि का भुगतान सुनिश्चित करें. आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब, पोखर निर्माण जल्द से जल्द करें. इस वित्तीय वर्ष में मजदूरों के बचे हुए राशि का भुगतान कर दें. मनरेगा योजना समेत विभिन्न योजनाओं को पूरा करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. इस बात का हर हाल में ख्याल रखें कि शौचालय निर्माण की योजना समय पूरा होना चाहिए. मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा, निदेशक रामनिरंजन चौधरी के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.