24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों की परेशानी होगी समाप्त, एक जुलाई से आधार का चेहरे से सत्यापन

अधिक उम्र वाले वृद्धों की शारीरिक स्थिति ऐसी है कि उन के अंगूठे का निशान लेना काफी मुश्किल काम हो जाता है. हाथ हिलने से अंगूठा सही तरीके से नहीं लग पाता, जिस कारण बाद में अंगूठे का मिलान करने में काफी कठिनाई होती है. जमुई : आधार कार्ड से सत्यापन में बुजुर्गों को हो […]

अधिक उम्र वाले वृद्धों की शारीरिक स्थिति ऐसी है कि उन के अंगूठे का निशान लेना काफी मुश्किल काम हो जाता है. हाथ हिलने से अंगूठा सही तरीके से नहीं लग पाता, जिस कारण बाद में अंगूठे का मिलान करने में काफी कठिनाई होती है.

जमुई : आधार कार्ड से सत्यापन में बुजुर्गों को हो रही परेशानी अब जल्द ही समाप्त होगी. इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एक जुलाई से आधार का सत्यापन चेहरे से करने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही आंखों की पुतली या अंगुलियों के निशान से भी सत्यापन का विकल्प रहेगा. यूआइडीएआइ ने जनवरी में कहा था कि जिन लोगों को बढ़ती उम्र या अधिक श्रम के कारण बायोमीट्रिक सिस्टम से आधार के सत्यापन में परेशानी हो रही है, उनके लिए चेहरे से सत्यापन की सुविधा शुरू करेगा. जिससे बुजुर्गों को हो रही परेशानी दूर की जा सकेगी. बताते चलें कि केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी बनाया है.
बिना आधार कार्ड के सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता है, आधार कार्ड में त्रुटि के कारण योजनाओं का लाभ लेने से बुजुर्ग वंचित हो रहे हैं. आधार कार्ड से बुजुर्गों के अंगूठे का मिलान नहीं हो रहा है. इससे आधार कार्ड को गलत मान कर उस का लाभ नहीं दिया जा रहा है. इस कारण वृद्धों को काफी परेशानी हो रही है. और वह पैसों के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवश हो रहे हैं. जिले सहित प्रखंडों में कई केंद्र खोले गये हैं. पर आधार कार्ड बनाने में लगे लोगों की लापरवाही के कारण आधार कार्ड सही तरीके से नहीं बन पा रहा है. वही अधिक उम्र वाले वृद्धों की शारीरिक स्थिति ऐसी है कि उन के अंगूठे का निशान लेना काफी मुश्किल काम हो जाता है. हाथ हिलने से अंगूठा सही तरीके से नहीं लग पाता, जिस कारण बाद में अंगूठे का मिलान करने में काफी कठिनाई होती है.
फर्जीवाड़ा रोकना है लक्ष्य
सरकार द्वारा चलायी जा रही कई महत्वाकांक्षी योजनाओं में भारी पैमाने पर अनियमितता व्याप्त थी. साथ ही इन योजनाओं में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकना ही सरकार का लक्ष्य था. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ बिचौलिया या कोई अन्य न ले सके व सरकारी योजनाओं का लाभ बड़ी मात्रा में धरातल पर दिख सके इसी वजह से सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया था.
36 योजनाओं में आधार कार्ड अनिवार्य
सरकार ने 36 कल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य बनाया है. सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 6 तरह की स्कॉलरशिप, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छात्रों के लिए केंद्रीय स्कॉलरशिप, साक्षर भारत योजना, सर्व शिक्षा अभियान तथा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चलायी जाने वाली योजनाएं, एलपीजी व पीडीएस के जरिये राशन लेने सहित 36 योजनाओं में आधार कार्ड को जरूरी बनाया गया है. इन योजनाओं का लाभ बिना आधार कार्ड के लिए नहीं जा सकता. साथ ही सरकार अन्य 84 नये योजनाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य करने की योजना बना रही है. ऐसे में आनेवाले समय में उन वृद्धों के लिए काफी परेशानी होने वाली है.
बुजुर्गों को परेशानी
आधार कार्ड बनाने वालों द्वारा बुजुर्गों के आधार कार्ड बनाने के दौरान जब उनके अंगूठे का निशान लिया जाता है, तो शरीर कांपने के कारण अंगूठे का निशान सही तरीके से नहीं मिल पाता. जिस कारण बाद में बुजुर्गों के अंगूठे का जब मिलान किया जाता है, तो उस में परेशानी आती है. ऐसे में उन्हें कई योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं यदि आधार कार्ड बनाने वाले इस पर थोड़ा ध्यान दें तो इस परेशानी से बचा जा सकता है. परंतु ऐसा होता दिख नहीं रहा. जिस कारण उम्र की अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके बुजुर्ग अभाव ग्रस्त होकर पीड़ित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें