जमुई/मुजफ्फरपुर : जमुई जिले के चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सिरसिया मोहनपुर गांव के समीप सोमवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकरा गयी. कार में सवार पांच युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पांचों युवक मुजफ्फरपुर के रहनेवालेे थे. नये साल पर भोले बाबा का दर्शन कर देवघर से लौट रहे थे.
भीषण हादसे को देख सिरसिया मोहनपुर के ग्रामीणों ने चंद्रमंडीह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल -जमुई : पेड़ से…पर पहुंचे पांचों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान तुर्की ओपी के सुमेरा निवासी ग्रामीण चिकित्सक मिथिलेश राय के पुत्र संताेष कुमार, पकड़ी इस्माइल के भोला गुप्ता, पूर्णिया निवासी दीपक कुमार सोनी, वसुधा केंद्र संचालक अरुण कुमार व गोबरसही डुमरी दूबे टोला निवासी रमण कुमार के रूप में हुई. देर रात तक सभी के परिजन जमुई पहुंचे थे. भोला आभूषण व्यवसायी था, उसकी डुमरी रोड में जूली ज्वैलर्स नाम से दुकान है. उनके दुकान में ही दीपक कारीगर का काम करता था. वहीं संतोष भगवानपुर में जांच घर चलाता था. पूर्व में वह छपरा के एक डॉक्टर के यहां कंपाउंडर का काम करता था.
गड्ढे में गिर अंसतुलित हुई कार
स्थानीय लोगों का कहना था कि सिरसिया मोहनपुर गांव के मुख्य सड़क पर बने गड्ढे में अंसतुलित होकर कार ने पेड़ में ठोकर मार दी थी. एक साथ पांच युवकों की मौत देख आसपास के लोग भी मर्माहत थे. सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच की थी. इधर,घटना की जानकारी मिलने पर सभी के परिजनों में कोहराम मच गया है.
एक घंटे पहले व्हाट्सएप पर डाला था फोटो
देवघर में भोले बाबा के दर्शन के बाद पांचों की टोली ने सोमवार की दाेपहर तीन बजे के आसपास अपने परिजनों को खाना खाते फोटो व्हाटसएप पर डाला था. परिजनों को क्या पता था कि एक घंटे बाद ही इस दुनिया में कोई नहीं रहेगा. दरअसल, 30 दिसंबर को शहर से तारापीठ व देवघर के लिए पांचों युवक गये थे. भोला की दुकान डुमरी रोड में है. उसके बगल में ही अरुण की भी दुकान है. वह मूल रूप से गोरौल का रहने वाला था.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
एक साथ पांच युवकाें की घटना के बाद स्थानीय लोग काफी मर्माहत है. नये साल के पहले दिन सुमेरा गांव के सन्नाटा छा गया. संतोष के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. कोई बोलने की स्थिति में नहीं था.