जमुई : लगातार हो रही बैंक लूट की वारदात व बीते हफ्ते दो लुटेरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अब यह कयास लगाया जाने लगा है कि क्या जमुई जिला अब बैंक लुटेरा गिरोह का सॉफ्ट टारगेट बन गया है. बीते कुछ महीनों में बैंक लूट से संबंधी घटनाओं में अचानक तेजी आयी है. हालिया घटनाक्रम पर नजर डालें तो बीते हफ्ते ही पुलिस ने बैंक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो जिले के सिमुलतला के एसबीआयी की लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस का कहना था कि गिरफ्तार अपराधी ईश्वर दास व रमेश दास बैंक लूट की कई घटनाओं मे शामिल रहे हैं व उसकी गिरफ्तारी के बाद एक बैंक डकैती को होने से बचा लिया गया. पुलिस ने यह भी दावा किया था कि उनके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. परंतु आपराधिक मंसूबे लगातार कामयाब होते जा रहा है.
यह माना जा सकता है कि जमुई अब बैंक लूट गिरोह का स्थायी अड्डा बनता जा रहा है. इससे पूर्व भी शहर के बोधवन तालाब क्षेत्र स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने उक्त मामले का उद्भेदन करने में सफलता तो हासिल कर ली थी. एक सवाल पीछे रह गया था कि जब जिला मुख्यालय के बैंक भी अपराधियों से सुरक्षित नहीं तो, सुदूरवर्ती इलाकों में बैंकों की सुरक्षा कैसे होगी.