झाझा : दानापुर रेल मंडल प्रबंधक रंजन प्रसाद ठाकुर ने मंगलवार को झाझा स्टेशन समेत कई रेलवे कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ढाई करोड़ की लागत से स्टेशन पर नया ओवरब्रिज बनेगा. विशेष सैलून से सुबह 9:55 बजे झाझा पहुंचे डीआरएम श्री ठाकुर ने क्रू कार्यालय, टीटीइ रेस्ट रूम, पोली क्लिनिक, मेमु शेड, टिकट काउंटर, आरआरआइ के अलावा कम समय में कई कार्यालयों के विस्तृत ब्योरा लिया. टीटीइ ने कहा कि खाना बनाने का सामान
, शुद्ध पेयजल, लाइटिंग के अलावा कई तरह की समस्याएं रहती है. डीआरएम ने जल्द ही समाधान करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने रेलवे क्वार्टर का भी निरीक्षण किया. जहां रह रहे रेलवे कर्मचारियों ने छत रिसने, समय पर पानी नहीं मिलने व खिड़की- दरवाजे की समस्याओं को उनके सामने रखा. मौके पर दानापुर-किउल के अधिकारियों के अलावे स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा, रवि गुप्ता, आरपीएफ के फुदन सिंह, सीटीआइ दिनेश कुमार, व्यपारिक संघ केसीताराम पोद्दार, इकबाल अंसारी, शिबलु माथुरी, बबलू केसरी, राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.