Advertisement
72 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है अपहृत का सुराग
चिमनी संचालक को अगवा कर मांगी गयी थी एक करोड़ फिरौती जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से अपहृत चिमनी संचालक गोपाल मंडल का 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस टीम ने कॉल डिटेल्स खंगाल जरूर रही है. लेकिन, कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पायी […]
चिमनी संचालक को अगवा कर मांगी गयी थी एक करोड़ फिरौती
जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से अपहृत चिमनी संचालक गोपाल मंडल का 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस टीम ने कॉल डिटेल्स खंगाल जरूर रही है. लेकिन, कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पायी है.
फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इसमें कुख्यात टनटन मिश्रा के भाई बमबम मिश्रा समेत एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. दोनों से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. इधर, अब तक चिमनी संचालक की बरामदगी नहीं होने से परिजन काफी दहशत में है. अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार भय में जीने को विवश है. अपहृत के परिजनों ने बताया कि उनका किसी से विवाद नहीं था. और एक करोड़ की रकम कहां से लाएं यह समझ में नहीं आ रहा है. साथ ही परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तथा विशेष दल द्वारा मामले की जांच कराए जाने की मांग की है.
जमुई जाने के लिए निकला था गोपाल
अपहृत गोपाल मंडल घटना के दिन किसी काम के लिए जमुई आया था. वहीं से वापसी के दौरान जब काफी देर तक वह नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. तथा अपहर्ताओं का फोन आया व एक करोड़ फिरौती की मांग की गयी.
रो-रोकर परिजनों का हो रहा है बुरा हाल
चिमनी संचालक की बरामदगी नहीं होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तथा अब परिजनों का स्वास्थ्य भी बिगड़ने लगा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement