अपील . व्यवसायी भयमुक्त हो खोलें प्रतिष्ठान
Advertisement
दोपहर बाद बंद रहा बैंकों का कारोबार
अपील . व्यवसायी भयमुक्त हो खोलें प्रतिष्ठान विगत तीन अक्तूबर से इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. जमुई : शहर की स्थिति गुरुवार को सामान्य होने के पश्चात सभी बैंक खुला और बैंकों में करीब तीन घंटे तक लेन देन का कारोबार हुआ. लेकिन […]
विगत तीन अक्तूबर से इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है.
जमुई : शहर की स्थिति गुरुवार को सामान्य होने के पश्चात सभी बैंक खुला और बैंकों में करीब तीन घंटे तक लेन देन का कारोबार हुआ. लेकिन दोपहर डेढ़ बजे के बाद अचानक ही इंटरनेट सेवा बाधित हो जाने के कारण सारा कारोबार पुन: ठप हो गया और लेन देन तथा अन्य कारोबार बुरी तरह से होकर जैसे तैसे रुक गया. लोग बैंक में अपना रुपया जमा व निकासी करने के लिए लाइन में ही लगे रह गये.
कई लोग तो टोकन लेकर बैंक में बैठे ही रह गये. थोड़ी देर के लिए कारोबार प्रारंभ होने के कारण लोगों में जल्दी जल्दी रुपया निकासी या जमा करने की होड़ जग गयी थी. लेकिन इंटरनेट सेवा बाधित होते ही लोगों का उत्साह बिल्कुल ठंडा पड़ गया और लोग मायूस हो गये. इंटरनेट सेवा कुछ देर के लिए प्रारंभ होने के कारण एटीएम से राशि की निकासी भी शुरु हुई. लेकिन दोपहर बाद इंटरनेट सेवा के बंद होते ही पुन: एटीएम ने भी रुपया उगलना बंद कर दिया और लोग लाइन में ही खड़े रह गये.
इंटरनेट सेवा बंद होने के पश्चात बैंक में जमे ग्राहक मायूस होकर अपने अपने घरों को लौटने लगे. वहीं कई ग्राहकों ने बताया कि विगत 29 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक बैंक में अवकाश रहने के कारण तो राशि का निकासी या जमा नहीं ही हुआ. लेकिन 3 अक्तूबर को बैंक खुला भी तो इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण कारोबार बुरी तरह से प्रभावित है. कुल मिलाकर विगत 7 दिनों से बैंक में काम काज प्रभावित है. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर अग्रणी बैंक प्रबंधक मिथलेश कुमार ने बताया कि विगत तीन अक्तूबर से इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण लगभग 10 से 15 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement