Advertisement
बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश
जमुई : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व दशहरा के मौके पर शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर स्टेडियम मैदान में वीर कुंवर सिंह पूजा समिति के द्वारा रावण पुतला दहन किया गया. पूजा समिति की ओर से आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को अंजाम जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर तथा पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने […]
जमुई : बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व दशहरा के मौके पर शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर स्टेडियम मैदान में वीर कुंवर सिंह पूजा समिति के द्वारा रावण पुतला दहन किया गया. पूजा समिति की ओर से आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को अंजाम जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर तथा पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने संयुक्त रूप से दिया. इससे पूर्व डीएम श्री किशोर तथा एसपी जयंतकांत ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की कुशलता की कामना किया.
इस दौरान अधिकारियों ने जिलेवासियों को अच्छाई के संदेश से भी अवगत कराया. रावण पुतला दहन को लेकर जन सैलाब उमड़ पड़ा था. जिसे व्यवस्थित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा. अधिकारी के द्वारा पुतला में चिंगारी लगाते ही लोगों ने आकर्षक आतिशबाजी का आनंद उठाया. रावण पुतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जिसमें महिला और बच्चों की संख्या काफी था. महिलाओं ओर बच्चों में इसे लेकर काफी उत्सुकता था. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीर कुंवर सिंह पूजा समिति के सदस्य भी काफी तत्पर दिख रहे थे.
हर्षोल्लास के संपन्न हुआ शारदीय नवरात्र: खैरा. असत्य पर सत्य की जीत का विजय प्रतीक पर्व दशहरा पूरे प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीन दिनों तक अलौकिक छटा विद्यमान रही. इस दौरान पूजा समिति द्वारा अद्वितीय पंडाल तथा रोशनी की व्यवस्था किया गया. खैरा स्थित मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा मुक्कमल व्यवस्था का इंतजाम किया गया था.
खैरा से लेकर नवडीहा तक, पूर्णा खैरा तक तथा गोपालपुर तक सड़क किनारे लाइटिंग की व्यवस्था किया गया था. लोगों ने मेले में झूले और मिठाइयों का खूब आनंद लिया. हालांकि इस दौरान मेले में प्रशासन के लगातार कहने के बावजूद भी कहीं सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जा सका. हालांकि मेले की वीडियोग्राफी जरूर करायी गयी. वहीं पुलिस की चुस्त व्यवस्था देखने को मिली परंतु खैरा-सोनो मोड़ पर पुलिस की तैनाती नहीं किया गया था. लोगों ने इस दौरान मेले का खूब आनंद उठाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement