जमुई : पहले नाबालिग को झूठे प्यार में फंसाया फिर शादी का झांसा दिया व बहला-फुसला कर उससे शारीरिक संबंध बनाकर उसका एमएमएस बना लिया. फिर उसी एमएमएस को दिखाकर उस नाबालिग का लगातार यौन-शोषण करता रहा. मामला सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर का है. जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को गांव के ही महेश साव के पुत्र राकेश कुमार ने शादी का झांसा दिया व उसका यौन शोषण किया. जानकारी के अनुसार एक ही गांव के रहने वाला आरोपित युवक राकेश ने उक्त लड़की के साथ पहले झूठा प्यार का नाटक किया. उससे शादी कर घर बसाने का वादा किया.
उक्त लड़की राकेश के इस छल को सच मान बैठी व उसके साथ घर बसाने के सपने देखने लगी. फिर एक दिन राकेश ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर उसके साथ संबंध बना लिया. उसी दौरान चोरी-छिपे मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया. पीड़िता को अभी तक राकेश के इस छल का अंदाजा नहीं था. जब थोड़े दिन बीतने के बाद पीड़िता ने राकेश से शादी की बात की तब उसने मना कर दिया. तब पीड़िता को लगा कि राकेश उसके साथ धोखा कर रहा है.
वह उसपर शादी का दबाव बनाने लगी तब राकेश ने उसी वीडियो के सहारे उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया व उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा. जब पीड़िता इसका विरोध करती तो वह एमएमएस को वायरल करने की धमकी देता. लोक लाज व बदनामी के डर से पीड़िता चुपचाप उसका शोषण बर्दाश्त करने लगी. अंत में पीड़िता ने हिम्मत कर इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. परिजनों ने इस मामले को पंचायत के समक्ष रखा व अपनी बेटी की शादी उस लड़के से करवाने की इच्छा जाहिर की. लेकिन पंचायत ने उसकी बात ठुकराकर लड़की पक्ष पर ही जुर्माना लगा दिया. राकेश के परिजनों ने भी शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए व गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल आरोपित लड़का मौके से फरार है व गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.