झाझा : प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत बोस बगान के लोग बिजली आपूर्ति से नहीं होने से परेशानी महसूस कर रहे हैं. आक्रोशित बिजली उपभोक्ता मनोज कुमार, सुमन कुमार, नागेश्वर साह, हेमंती देवी, रामचंद्र मंडल, बलराम पंडित, बदमिया देवी, गणेश प्रसाद गुप्ता, जयमाला देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि हमलोग वर्ष 2014 से ही बिजली कनेक्शन ले चुके हैं. लेकिन आज तक हमलोगों को ट्रांसफार्मर नहीं मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 70 से अधिक लोगों ने बिजली कनेक्शन लिया है.
लेकिन आजतक हमलोगों को बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जब बिना ट्रांसफार्मर लगाये बिजली बिल आने लगा तो इसकी शिकायत बिजली कार्यालय से की. तभी वहां के कर्मियों ने कहा कि अगल-बगल के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ लें व बिजली का उपयोग करें. तभी हमलोगों ने दूसरे टोला में लगा ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ने का प्रयास किया. जिसका वहां के लोगों ने विरोध कर कनेक्शन लेने से मना कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि अब तो बिजली बिल भी नियमित आ रहा है. लेकिन आजतक ट्रांसफार्मर नहीं मिला. इस भीषण गर्मी में हम ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं. उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि अविलम्ब विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे.