Advertisement
हादसे में महिला की मौत, नौ जख्मी
जमुई : लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर हरनाहा मोड़ के पास सोमवार को एक सवारी ऑटो व ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. हादसे में नौ महिलाएं जख्मी हो गयी. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के खीरभोजना गांव की कुछ महिला गीता देवी, उषा देवी, […]
जमुई : लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर हरनाहा मोड़ के पास सोमवार को एक सवारी ऑटो व ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. हादसे में नौ महिलाएं जख्मी हो गयी. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के खीरभोजना गांव की कुछ महिला गीता देवी, उषा देवी, रतनी देवी, मूर्ति देवी, बटवा देवी, मंत्री देवी, रतनी देवी, मंजू देवी सहित अन्य महिला ऑटो पर सवार होकर रविवार को लखीसराय जिला स्थित शृंगी ऋषि धाम पूजा करने गयी थी.
पूजा कर महिलाएं पुन: आॅटो में सवार होकर सोमवार को जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग होते हुए अपना घर आ रही थी. इसी दौरान ऑटो हरनाहा मोड़ के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. घटना में ऑटो पर सवार सभी यात्री जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां रतनी देवी नामक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की सूचना पाते ही सदर थाना की पुलिस दोनों वाहन व चालकों को अपनी गिरफ्त में लेकर छानबीन में जुट गयी है.
हरनाहा मोड़ के पास की घटना
लखीसराय स्थित शृंगी ऋषि धाम में पूजा कर लौट रही थी महिलाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement