झाझा : रेल पुलिस ने दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार एक्प्रेस गाड़ी संख्या 13287 के साधारण बोगी से भारी मात्रा में देसी मसालेदार शराब बरामद किया. इस बाबत रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि अप से आने वाली हर ट्रेन में छापेमारी किया जाता है. इसी दौरान उक्त ट्रेन से 630 पाउच मसालेदार व 768 पाउच सादा शराब बरामद किया.
उक्त शराब को सात अलग-अलग बोरा से बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर ट्रेन में शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी चलाया जा रहा है. छापेमारी में एसके रजक, शिवनारायण यादव, उमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.