भारतीय मजदूर संघ का मनाया गया 62वां स्थापना दिवस
Advertisement
दमनकारी नीतियों के खिलाफ हों एकजुट
भारतीय मजदूर संघ का मनाया गया 62वां स्थापना दिवस झाझा : भारतीय मजदूर संघ की 62वां स्थापना दिवस झाझा शाखा पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय में रविवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर विभिन्न संगठनों के मजदूरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के शुरुआत भारतीय मजदूर संघ के झंडोत्तोलन व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया […]
झाझा : भारतीय मजदूर संघ की 62वां स्थापना दिवस झाझा शाखा पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय में रविवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर विभिन्न संगठनों के मजदूरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के शुरुआत भारतीय मजदूर संघ के झंडोत्तोलन व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद साह करते हुए कहा कि आज हर तबके के मजदूर शोषित ही रहे हैं. उन्होंने उपस्थित मजदूरों से आह्वान करते हुए कहा कि आज हम सभी संकल्प लें कि दमनकारी नीतियों का भरपूर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि मजदूरों के खिलाफ दमन नीति की खत्म के लिये आंदोलन किया जायेगा.
पूर्व मध्य रेलवे शाखा सचिव एके पाठक ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि झाझा स्टेशन प्रबंधक द्वारा मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करना बंद हो नही तो मजदूरों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीआरएस कार्यालय में वर्षों से कार्यरत कर्मियों को कई नहीं स्थानांतरण किया गया. लोको मैं कभी नही काम करने वालो को पदोन्नति पर सवाल खड़ा करते हुए श्री पाठक ने कहा कि इसका जवाब रेलवे को देना होगा. जिला सचिव परमेश्वर यादव ने कहा कि आज की तारीख में भी बीड़ी मजदूरों की मजदूरी कम दिया जा रहा है. रोजाना 235 रुपये की जगह मात्र 60 रुपया प्रति हजार दिया जा रहा है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी से भी कम महदूरी ठेकेदार द्वारा डरा- धमका कर कम दिया जा रहा है. आखिर मजदूर कब तक शांत रहेगा. मौके पर उपस्थित सभी मजदूरों ने एक रहने व दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन का संकल्प लिया. मौके पर विश्वनाथ यादव, सुधीर कुमार, मथुरा यादव, प्रमोद कुमार, बेबी देवी, रिंकू देवी, मुन्नी देवी, शम्भू कुमार, गणेश यादव, विनय रविदास, ब्रह्मदेव शर्मा, नरेश यादव समेत कई मजदूर नेता और मजदूर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement