जैसे-जैसे केवीएस में कक्षा बढ़ रही, विद्यालय में नामांकन हो रहे बंद
Advertisement
तो 2020 में बंद हो जायेगा झाझा स्थित रेलवे उच्च विद्यालय
जैसे-जैसे केवीएस में कक्षा बढ़ रही, विद्यालय में नामांकन हो रहे बंद कार्यरत शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति झाझा : वर्ष 1962 में स्थापित रेलवे उच्च विद्यालय बंदी के कगार पर पहुंच गया है. वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी अवधेश कुमार ने उक्त विद्यालय के प्राचार्य को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि झाझा […]
कार्यरत शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति
झाझा : वर्ष 1962 में स्थापित रेलवे उच्च विद्यालय बंदी के कगार पर पहुंच गया है. वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी अवधेश कुमार ने उक्त विद्यालय के प्राचार्य को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि झाझा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हो चुकी है. इस अवस्था में जैसे-जैसे केंद्रीय विद्यालय की कक्षा बढ़ेगी रेलवे उच्च विद्यालय में नामांकन नहीं लेना है. इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में अध्ययनरत वर्ग षष्टम के छात्र वर्ग सप्तम में प्रवेश पाये हैं, तो रेलवे उच्च विद्यालय में वर्ग सप्तम में नामांकन बंद हो गया. वर्ग सप्तम में नामांकन बंद होने से अब रेलवे उच्च विद्यालय में वर्ग अष्टम से दशम तक की पढ़ाई हो रही है.
लिहाजा देखा जाये तो वर्ष 2020 में रेलवे उच्च विद्यालय का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के नामांकन बंद होने संबंधी पत्र जारी होने से इस विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों में भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य सुखलाल बेसरा बताते हैं कि पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने पूर्व में ही आगाह कर दिया था कि झाझा स्थित रेलवे उच्च विद्यालय को केवीएस के खुलने के साथ ही बंद कर दिया जायेगा. प्राचार्य ने बताया कि इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को छात्रवृति, पोशाक राशि, साइकिल राशि आदि पूर्व से ही बंद है. ऐसे में लगता है कि रेलवे बोर्ड ने इसे बंद करने का निर्णय ले लिया है. प्राचार्य ने बताया कि इस बाबत पूर्ण रूप से बंद करने का कोई निर्देश अभी नहीं आया है.
झाझावासियो में मायूसी
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे उच्च विद्यालय को बंद करने का निर्णय लिए जाने से झाझा सहित आसपास के लोगों में मायूसी छा गयी है. समाज के प्रबुद्ध लोगों में प्रो रामावतार सिंह, सागर कंप्यूटर के निदेशक संजय सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सीताराम पोद्दार, खुदरा व्यपार संघ के इंद्रदेव केशरी, स्वर्ण व्यवसायी संघ के शिब्लू माथुरी समेत अन्य लोग बताते हैं कि इस तरह का निर्णय कहीं से न्यायोचित नहीं नहीं है.
हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य सूचना अधिकारी(सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि अभी वर्ग सप्तम तक के लिए नामांकन बंद किया गया है. विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है कि जैसे-जैसे केंद्रीय विद्यालय में वर्ग बढ़ेगा, उस हिसाब से रेलवे उच्च विद्यालय में नामांकन बंद होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement