सैकड़ों लोगों ने पुनर्वास व कटाव के लिए स्थायी समाधान की मांग की
Advertisement
कटाव विस्थापितों ने किया अंचल व अनुमंडल कार्यालय का घेराव
सैकड़ों लोगों ने पुनर्वास व कटाव के लिए स्थायी समाधान की मांग की मनिहारी : पुनर्वास संघर्ष समिति कटिहार के संस्थापक विक्टर झा के नेतृत्व में कटाव से विस्थापित सैकड़ोें लोगों ने मनिहारी अनुमंडल और अंचल कार्यालय का घेराव किया. पुनर्वास एवं कटाव के लिए स्थायी समाधान करने की मांग की. प्रखंड कार्यालय परिसर में […]
मनिहारी : पुनर्वास संघर्ष समिति कटिहार के संस्थापक विक्टर झा के नेतृत्व में कटाव से विस्थापित सैकड़ोें लोगों ने मनिहारी अनुमंडल और अंचल कार्यालय का घेराव किया. पुनर्वास एवं कटाव के लिए स्थायी समाधान करने की मांग की. प्रखंड कार्यालय परिसर में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी का पुतला दहन भी किया गया.
पुनर्वास संघर्ष समिति के विक्टर झा ने बताया कि कटाव से विस्थापित परिवार बांध, रेल लाइन के किनारे एवं सडक किनारे पिछले कई वर्षों से खानाबदोश की तरह किसी प्रकार जीवन व्यतीत कर रहे हैं. कोई भी सरकारी सुविधाओं या योजनाओं का लाभ नहीं मिलता हैं. पिछले वर्ष 25 दिसंबर को तत्कालीन जिलाधिकारी ने अनशन के छठे दिन राजेंद्र स्टेडियम में ठोस आश्वासन देकर अनशन खत्म करवाया था. जिलाधिकारी ने तीन माह के अंदर पुनर्वास का कार्य पूरा करने करने का आश्वासन दिया गया था.
परंतु अब तक एक भी विस्थापित को पुनर्वासित नहीं किया गया है. हमारी मांग है कि कटाव से विस्थापित परिवारों को जमीन दी जाये. कुर्सेला से अमदाबाद तक कटाव रोकने के लिए स्थायी समाधान की मांग की. श्री झा ने बताया कि करो या मरो सत्याग्रह 19 जून से कटिहार में किया जाएगा. मौके पर आलमगीर, हारून रसीद, तपन सिंह, अमरनाथ शर्मा, सैयद साद, कुन्दन मिश्रा, वैचन, बिरबल, संजय, अवधेश सहित सैकडों कटाव से विस्थापित लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement