27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: जमुई का सीरियल किसर गिरफ्तार, कबूलनामा- अबतक राह चलती कई महिलाओं को बनाया शिकार

जमुई में महिलाओं को दिनदहाड़े किस करके भाग जाने वाला मनचला पकड़ा गया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के अलावा चोरी तथा लूटपाट जैसी घटनाओं को भी वह अंजाम देता था.

BIhar Crime News: जमुई में महिलाओं को दिनदहाड़े किस करके भाग जाने वाले सीरियल किसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वह आवारा एवं मनचले युवकों के गिरोह का नेतृत्व करता था एवं शहर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के अलावा चोरी तथा लूटपाट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देता था. पुलिस ने देर रात उसे महिसौड़ी से गिरफ्तार किया है.

महिला कर्मचारी बनी थी शिकार

गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में एक चतुर्थ वर्गीय स्वास्थ्य कर्मचारी किसी से फोन पर बात कर रही थीं. वो किसी भी अनहोनी से अंजान होकर बेफिक्र अंदाज में फोन पर बात कर रही थीं. इसी दौरान दीवार फांद कर उक्त युवक अस्पताल परिसर में घुस गया था और फोन पर बात कर रही महिला के साथ अश्लील हरकत कर वहां से फरार हो गया था.युवक ने जबरन महिला को किस कर लिया.

किस करके भाग गया था मनचला

मनचले की इस हरकत के दौरान महिला को संभलने तक का मौका नहीं मिल सका. मनचला पीछे से आकर महिला के साथ गलत हरकत कर गया. उसके बाद महिला को धक्का देते हुए युवक फरार हो गया था.यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था.

Also Read: मनीष कश्यप के पीछे काम कर रहा नेटवर्क अब रडार पर, जानिए आर्थिक मदद को लेकर क्या हुआ खुलासा…
कई महिलाओं को बना चुका था शिकार

मामला सामने आने के बाद पुलिस लगातार इस छानबीन कर रही थी तथा देर रात आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान महिसौड़ी निवासी मो.अकरम के रूप में की गयी है. मोहम्मद अकरम के बारे में पुलिस को और भी कई सुराग मिले हैं. अपने बयान में उसने कबूला है कि इससे पहले भी वह ऐसी ही कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. कई महिलाएं उसका शिकार बन चुकी हैं.

CCTV फुटेज हुआ था वायरल

पूर्व में किए सभी मामलों में लोक लाज के भय से महिलाओं ने एफआईआर नहीं करवाया था. पर सदर अस्पताल परिसर वाले मामले में महिला स्वास्थ्य कर्मी ने न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बल्कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया था. जिसके बाद यह पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अकरम को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

(जमुई से गुलशन कश्यप )

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें