34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Human Rights Day: बिहार में अक्तूबर तक मिली 6673 शिकायतें, 50 प्रतिशत पुलिस से जुड़ी शिकायतें

Human Rights Day: बिहार मानवाधिकार आयोग लोगों को जागरूक करने से लेकर वादों के निबटारे तक में काफी सक्रिय है. यह अक्तूबर 2022 तक मिली शिकायतों और उसके निबटारे से स्पष्ट होता है.अक्तूबर 2022 तक आयोग को 6673 शिकायतें मिली थीं, इनमें से 6179 का निबटारा कर दिया गया है.

Human Rights Day: बिहार मानवाधिकार आयोग लोगों को जागरूक करने से लेकर वादों के निबटारे तक में काफी सक्रिय है. यह अक्तूबर 2022 तक मिली शिकायतों और उसके निबटारे से स्पष्ट होता है.अक्तूबर 2022 तक आयोग को 6673 शिकायतें मिली थीं, इनमें से 6179 का निबटारा कर दिया गया है. आयोग ने अखबारों में छपी खबरों का संज्ञान लेकर भी कई मामले सुलझाए हैं, लेकिन आयोग का मानना है कि अभी भी मानवाधिकार को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है.

40-50% मामले पुलिस विभाग से संबंधित

आयोग की मिली शिकायतों में 40-50% मामले पुलिस विभाग से संबंधित है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने जिला पुलिस कार्यालयों में मानवाधिकार संरक्षण कोषांग बनाने का निर्देश दिया था,जिसे राज्य सरकार ने मान लिया. वहीं, नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना में पुलिस कस्डी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी, जिसका संज्ञान आयोग ने लिया और सात लाख का मुआवजा संबंधित परिवार को दिलाया.

राज्य मानवाधिकार को मिली शिकायतें और उसका निबटारा

वर्ष मिली शिकायतें निबटे

2022(अक्तूबर) 6673 6179

2021 8135 9559

2020 6828 6777

2019 6727 8277

इस बार का विशेष है थीम

मानवधिकार दिवस 2022 का विशेष थीम है. इस बार का थीम है- सभी के लिए प्रतिष्ठा, न्याय और स्वतंत्रता है. घोषणा पत्र और डब्यूएचओ दोनों के संविधान में ये बातें प्रमुखता से कही गयी है. इसके साथ ही, विश्व में इस बात को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. भारत के संविधान में मानवधिकार की गारंटी दी गयी है. हमारे देश में 28 सितंबर 1993 से मानवधिकार का कानून लागू होगा. इसके बाद सरकार ने 12 अक्टूबर को मानवधिकार आयोग का गठन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें