गोपालगंज : शहर के प्रमुख जूता कारोबारी को फोन कर अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है और रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है. अपराधियों ने एके-47 खरीदने के लिए इस राशि की डिमांड की है. रंगदारी मांगने और धमकी से कारोबारी एवं उनके परिजन दहशत मेें हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत कर तत्काल सुरक्षा की गुहार लगायी है.
इससे पहले चार अप्रैल को जूता कारोबारी की हत्या की नीयत से अपराधियों ने गोली मारी थी. सिनेमा रोड में जंगलिया चौक के समीप स्थित खुशी शू सेंटर के मालिक संतोष कुमार गुप्ता के मोबाइल पर दोपहर दो बजे मुन्ना मिश्रा नामक अपराधी ने 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. संतोष ने जब बैंक से लोन का नोटिस होने की बात कही,
तो अपने भाई मनोज गुप्ता से पांच लाख रुपये और खुद पांच लाख रुपये देने को कहा. उसने एके-47 खरीदने के लिए राशि की डिमांड करने की बात कही और नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी. धमकी के बाद कारोबारी तत्काल दुकान छोड़ कर घर चले गये. इस घटना को लेकर नगर थाने की पुलिस फिलहाल