गोपालगंज : खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने दो दर्जन से अधिक लोगों से 20 लाख से अधिक की ठगी कर ली. ठगी के शिकार पीड़ितों ने शनिवार को शहर में प्रदर्शन किया तथा थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. पीड़ित मो नसीफ ने बताया कि चार माह पूर्व गोपालगंज तथा सीवान में कैंप लगा कर लोगों को दुबई सहित अन्य खाड़ी देशों में मल्टी नेशनल कंपनी के वर्कशॉप में इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर और फिटर सहित अन्य नौकरी का झांसा दिया गया.
इसके लिए फॉर्म भी भरवाया गया तथा आवेदकों से मेडिकल कराने के लिए चार-चार हजार रुपये वसूले गये. अन्य औपचारिकताओं के नाम पर अभ्यर्थियों से 30 से 70 हजार रुपये जमा कराये गये. यह रकम मीना गुप्ता और रतन श्रीवास्तव के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एकाउंट में जमा करायी गयी.
सभी को 28 अप्रैल को दिल्ली से फ्लाइट में बैठाने का झांसा देकर बुलवाया गया. एक दिन रखा गया और दूसरे दिन जब मोबाइल से संपर्क किया गया, तो कंपनी के आदमी इमरान और इरफान का फोन बंद मिला. नकुल कुमार महतो ने कहा कि ठगी का एहसास होते ही पीड़ित लखनऊ पहुंचे. क्योंकि लखनऊ के विकास नगर के कमला नेहरू नगर में जेके इंटर प्राइजेज के नाम से मो जावेद ने कंपनी खोली थी. लखनऊ में यह कार्यालय बंद मिला. इसके बाद पीड़ित लक्ष्मीकांत महतो,
लक्ष्मण साह, राज कुमार महतो, दिलीप कुमार साह, बालेश्वर प्रसाद, अमरजीत, संजय, राम कृष्ण, रामाशीष चौहान, नरेश साह, मुकेश साह, सुनील कुमार आदि नगर थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने पीड़ितों को जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने को कहा.