बैकुंठपुर : राजकीय मध्य विद्यालय, गंधुआ के प्रधानमंत्री दीपक कुमार को बनाया गया है. एचएम शंकर महतो की अध्यक्षता में बाल संसद का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री दीपक तो उपप्रधानमंत्री रौशनी कुमारी को बनाया गया है. शिक्षा मंत्री पिंटू कुमार व उपशिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री प्रिया कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री अंजलि कुमारी व नीरज कुमार, कृषि एवं बागवानी मंत्री प्रिया कुमारी व धीरज कुमार, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री करीना कुमारी व आदर्श कुमार को चुना गया. खेल व संस्कृति मंत्री निखिल कुमार व अंशु को बनाया गया है.
दीपक कुमार बने गंधुआ के प्रधानमंत्री
बैकुंठपुर : राजकीय मध्य विद्यालय, गंधुआ के प्रधानमंत्री दीपक कुमार को बनाया गया है. एचएम शंकर महतो की अध्यक्षता में बाल संसद का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री दीपक तो उपप्रधानमंत्री रौशनी कुमारी को बनाया गया है. शिक्षा मंत्री पिंटू कुमार व उपशिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री प्रिया कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री […]
संयोजक शिक्षक के रूप में शिक्षक संदीप कुमार का नाम चयनित किया गया. हेडमास्टर शंकर महतो ने बताया कि बाल संसद के सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिला कर उनके दायित्व निर्वहन की जानकारी दी गयी. मौके पर ब्रजेंद्र कुमार सिंह, रमण कुमार कश्यप, राम सिंह व विद्या भूषण सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
लापरवाही बरतनेवाले हेडमास्टर होंगे चिह्नित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement