बरौली. फतेहपुर गांव में खाना बनाने के दौरान तीन घरों में आग लग गयी. इस घटना में महिला झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं, कपड़ा, बरतन, अनाज सहित तीन लाख की संपत्ति नुकसान हो गयी. खाना बनाने के दौरान अमावश महतो, बैद्यनाथ महतो व सरस्वती देवी के घरों में आग लग गयी. अमावश महतो की पत्नी सुमेरा देवी झुलस गयी
Advertisement
बरौली में तीन घरों में लगी आग में महिला झुलसी
बरौली. फतेहपुर गांव में खाना बनाने के दौरान तीन घरों में आग लग गयी. इस घटना में महिला झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं, कपड़ा, बरतन, अनाज सहित तीन लाख की संपत्ति नुकसान हो गयी. खाना बनाने के दौरान अमावश महतो, बैद्यनाथ महतो व सरस्वती देवी के घरों में आग लग गयी. […]
भोरे/विजयीपुर : तेज पछुआ हवा के कारण आग ने कहर बरपाया. भोरे और विजयीपुर प्रखंडों में हुई अगलगी की घटनाओं में डेढ़ दर्जन गांव जलने से बच गये. इस दौरान कुछ किसानों का भूसा जल कर राख हो गया. भोरे थाना क्षेत्र के खजूरहां गांव के चंवर में गेहूं की डंठलों में अचानक आग लग गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने खजूरहां, मुडाडीह, पांडेय चकिया, खजूरहां पोखरा गांवों के चंवर को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की लपटेें गांवों के करीब पहुंचने लगीं. लोगों ने तत्परता दिखाते आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. इसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं विजयीपुर संवाददाता के अनुसार परसौनी गांव के दक्षिण तरफ गेहूं की डंठल में आग लग गयी. देखते-ही-देखते रौतारी, परसहीं, सरुपाई, नवतन, धनौती, फरुसहां सहित दर्जनों गांवों के करीब आग पहुंचने लगी, जिसे बुझाने के लिए हजारों लोग पहुंच गये. घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं दूसरी तरफ खनुआ नदी के पार चौमुखा, मिश्र बंधौरा, रतनपुरा एवं विक्रमपुर गांवों के चंवर में भी आग लग गयी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.
खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग : सासामुसा. कुचायकोट थाना क्षेत्र के इशवापुर गांव में खाना बनाने के दौरान अचानक लगी आग में हजारों की संपत्ति जल कर नुकसान हो गयी. राम नरेश यादव उर्फ नेउर चौधरी की पलानी में खाना बनाने के बाद चिनगारी से आग लगी जिसमें बरतन, कपड़ा, गेहूं, धान जल गयी. आसपास के लोगों ने आग पर मशक्कत के बाद काबू पा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement