17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर बाजार बंद, जाम

छह अप्रैल को कारोबारी की गोली मार कर हुई थी हत्या पंचदेवरी (गोपालगंज) : फर्नीचर कारोबारी मुमताज अंसारी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायियों ने बुधवार को पंचदेवरी बाजार की दुकानें बंद कर सड़क को जाम कर दिया. इससे समउर-मीरगंज और भोरे-मिश्रौली मुख्य सड़क पर छह घंटे आवागमन बाधित रहा. व्यवसायी प्रदर्शन […]

छह अप्रैल को कारोबारी की गोली मार कर हुई थी हत्या

पंचदेवरी (गोपालगंज) : फर्नीचर कारोबारी मुमताज अंसारी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायियों ने बुधवार को पंचदेवरी बाजार की दुकानें बंद कर सड़क को जाम कर दिया. इससे समउर-मीरगंज और भोरे-मिश्रौली मुख्य सड़क पर छह घंटे आवागमन बाधित रहा. व्यवसायी प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने के कारण वाहनों का परिचालन दोपहर तीन बजे तक पूरी तरह से बाधित रहा.
व्यवसायी डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाजार की दुकानें सुबह नौ बजे से ही बंद रहीं. व्यवसायियों का कहना था कि मुमताज अंसारी की छह अप्रैल को इमिलिया के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया और न ही उनकी पहचान हो सकी है. इधर, बाजार बंद कर सड़क जाम करने की
हत्यारों की गिरफ्तारी न…
सूचना पर कटेया के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार, फुलवरिया के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, विजयीपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार, हथुआ इंस्पेक्टर विमल कुमार के अलावा मीरगंज के इंस्पेक्टर रामसेवक यादव पुलिस बल के साथ पहुंच गये और मीरगंज के इंस्पेक्टर ने प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों की एसपी रविरंजन कुमार से फोन पर बात करायी. पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद डीएम के नाम छह सूत्री मांग पत्र इंस्पेक्टर को सौंपा गया. दोपहर तीन बजे के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. व्यवसायियों ने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी है.
सड़क जाम कर रहे व्यवसायियों को मनाती पुलिस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें