22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार से लिंक न होने पर रुक सकता है लेनदेन

गोपालगंज : बैंक प्रबंधन खातों को आधार से लिंक करने पर सख्त हो गया है. 31 मार्च तक आधार कार्ड लिंक न होने पर खातों से लेनदेन बंद किया जा सकता है. ऐसे में आधार लिंक करवाने के लिए महज 10 दिन बचे हैं. अभी तक करीब 2.1 लाख बैंक खाते आधार से लिंक नहीं […]

गोपालगंज : बैंक प्रबंधन खातों को आधार से लिंक करने पर सख्त हो गया है. 31 मार्च तक आधार कार्ड लिंक न होने पर खातों से लेनदेन बंद किया जा सकता है. ऐसे में आधार लिंक करवाने के लिए महज 10 दिन बचे हैं.

अभी तक करीब 2.1 लाख बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हो पाये हैं. जिले में लगभग 9.3 लाख बैंक खाते हैं. कुछ बैंकों में एक व्यक्ति के नाम एक से ज्यादा खाते हैं. सरकार बैंकों के माध्यम से लंबे समय से केवाइसी की प्रक्रिया के तहत पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि दस्तावेज खाते से जुड़वा रही है. नोटबंदी के बाद इसे और सख्त कर दिया गया. इसमें आधार कार्ड को प्रमुखता से बैंक खातों से लिंक करवाने का लक्ष्य रखा गया.
बैंक शाखाओं में विशेष व्यवस्था
बैंक की सभी शाखाओं पर आधार लिंक कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. खाताधारक तय तिथि के पहले तक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें. लीड बैंक के मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि मार्च तक आधार से नहीं जुड़ने वाले बैंक अकाउंट पर भारत सरकार की तरफ से रोक लगाया जा सकता है.
अब नहीं चलेगी चोरी-छुपे लेनदेन
बैंक अधिकारियों का कहना है कि आधार से लिंक न कराने पर लेनदेन भी रुक सकता है. आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने और चोरी-छुपे लेनदेन करनेवाले लोग एक से ज्यादा बैंक खाते रखते हैं. ऐसे लोग इनकम टैक्स रिटर्न में एक या दो खातों का ही उल्लेख करते हैं. कुछ खातों को अलग से रखा जाता है, जिसमें अन्य लेनदेन करते हैं, ताकि इस पर टैक्स से बचा जा सके. अब इन खातों को आपस में जोड़े जाने की कवायद की जा रही है.
आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान आखों की रेटीना, अंगुलियों और अंगूठे के निशान से की जाती है. बैंक खातों में एक बार आधार कार्ड संख्या दर्ज होने पर उन्हें एक पोर्टल पर लाना बेहद आसान हो जायेगा. आयकर विभाग सहित अन्य सरकारी एजेंसी किसी भी व्यक्ति के आधार नंबर के माध्यम से उसके तमाम बैंक खातों की जानकारी जुटा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें