Advertisement
जल सत्याग्रहियों ने शुरू किया आमरण अनशन
नारायणी नदी को बचाने के लिए 21 दिनों से चल रहा सत्याग्रह कालामटिहनिया : कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया में गंडक दियारा संघर्ष समिति के जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन के 21वें दिन गुरुवार को आमरण अनशन शुरू किया गया. अनशन के समर्थन में सैकड़ों लोग चौथे दिन भी सामूहिक उपवास पर रहे. सत्याग्रहियों में अनिल कुमार […]
नारायणी नदी को बचाने के लिए 21 दिनों से चल रहा सत्याग्रह
कालामटिहनिया : कुचायकोट प्रखंड के कालामटिहनिया में गंडक दियारा संघर्ष समिति के जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन के 21वें दिन गुरुवार को आमरण अनशन शुरू किया गया. अनशन के समर्थन में सैकड़ों लोग चौथे दिन भी सामूहिक उपवास पर रहे.
सत्याग्रहियों में अनिल कुमार मांझी, असगर अली, रोशन साह और राजबल्लम का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. अनिल मांझी की स्थिति और गंभीर हो गयी है. उपवास पर बैठे नाजिर हुसैन, संदीप कुमार, अवध कुशवाहा, दुर्गावती देवी, भरली देवी, रवैया खातून, राधा देवी की हालत भी बिगड़ने लगी है. सत्याग्रही गंडक नदी में अहिरौली दान से बरइपट्टी तक गाइड बांध का निर्माण, नदी की धारा मोड़ने के लिए पायलट चैनल का निर्माण और कटाव को रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग कर मुकम्मल व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. सरकार ने राशि आवंटित कर दी है. टेंडर भी की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement