डांस करने से मना करने पर की थी हत्या
Advertisement
नर्तकी हत्याकांड में आॅरकेस्ट्रा संचालक भोरे से गिरफ्तार
डांस करने से मना करने पर की थी हत्या भोरे : नृत्य न करने पर नर्तकी की हत्या के मामले में फरार चल रहे ऑरकेस्ट्रा संचालक को यूपी पुलिस ने भोरे से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी. पुलिस आरोपित संचालक से पूछताछ में जुटी है. बता […]
भोरे : नृत्य न करने पर नर्तकी की हत्या के मामले में फरार चल रहे ऑरकेस्ट्रा संचालक को यूपी पुलिस ने भोरे से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी. पुलिस आरोपित संचालक से पूछताछ में जुटी है. बता दें कि 11 फरवरी को सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक नर्तकी अचेतावस्था में मिली थी, जिसे पुलिस ने देवरिया जिला अस्पताल में भरती कराया था. दो दिन बाद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस को दिये बयान में उसने बताया था कि वह खामपार थाना क्षेत्र के भिंगारी बाजार स्थित एक आॅरकेस्ट्रा में काम करती है.
तबीयत खराब होने के कारण उसने डांस करने से मना किया था. संचालक अमरजीत कुमार ने उसे अधमरा कर फेंक दिया था. पुलिस इस मामले में अमरजीत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही थी. इसी बीच पुलिस को यह पता चला कि अमरजीत कुमार बिहार के भोरे थाना क्षेत्र के गरूड़हां गांव में छिपा है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अमरजीत ने बताया कि पूजा की तबीयत खराब चल रही थी. उसे वह ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गयी. इसलिए उसे फेंक कर वह चला गया. खामपार थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
बंटी-बबली के साथ एक गिरफ्तार
हथुआ थाने की पुलिस ने जैनन गांव में छापेमारी कर छह बोतल बंटी-बबली शराब के साथ एक कारोबारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कारोबारी नगीना यादव बताया गया है. हथुआ इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत उक्त कारोबारी को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement