गोपालगंज : समाज कल्याण विभाग की सेवाओं को हर घर तक पहुंचाने का उद्देश्य है. इसको लेकर निदेशक के द्वारा पहल की जा रही है. निदेशक ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायत स्तर पर महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविकाएं बैठक करें. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलनेवाली संपूर्ण सुविधाओं की जानकारी गांवों की महिलाओं एवं लोगों को दी जाये ताकि लोग आंगनबाड़ी के उद्देश्य एवं कार्यों से अवगत हो सके. शत- प्रतिशत जनसंख्या को आंगनबाड़ी से प्रदान होनेवाली सेवाओं से लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र का परिक्षेत्र चिह्नित किये जाने का निर्देश दिया गया है. परिक्षेत्र चिह्नित किये जाने में इस बात का ख्याल रखा जाना है कि संपूर्ण आबादी को अाच्छादित किया जा सके. विभाग के द्वारा महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को बैठक के दौरान महिलाओं को जानकारी दिये जाने को लेकर विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रपत्र भी मुहैया कराये गये हैं, जिस प्रपत्र से महिलाओं को जानकारी दी जायेगी. साथ ही प्रपत्र में रिपोर्ट भी अंकित की जायेगी. विभाग के द्वारा इन सभी कार्यों को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर फरवरी माह के अंत तक पूरा कर लिये जाने का निर्देश दिया गया है. विभाग के निर्देश पर सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा पंचायत स्तर पर बैठक की तैयारी का कार्य शुरू कर दिया गया है.