मांझा : मानव शृंखला कार्यक्रम को लेकर मांझा को तोरण द्वार से सजाया गया था. प्रतिनिधियों ने कहीं तोरणद्वार बनाये तो छात्राओं ने रंगोली बना कर और स्लोगन लिख कर अपना उत्साह प्रदर्शित किया. प्रखंड क्षेत्र में 19 किमी में मानव शृंखला बनायी गयी. मांझा से भड़कुईयां और मांझा से कोईनी तक दो कतारें लगीं जिसमें सबसे अधिक भागीदारी छात्राओं और महिलाओं की रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु,
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत सहित सभी अधिकारी एवं प्रतिनिधि लगे रही. वहीं सेविका, सहायिका, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने अपनी अहम भागीदारी निभायी. जनप्रतिनिधियों में उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव, मुखिया अवधेश प्रसाद, पूर्व मुखिया अब्दुल कुदुस, सुनील कुमार बारी उपस्थित हुए.