24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्षों पर हमले के बाद ठेंगपुर गांव में सन्नाटा पसरा

पारू : पारू थाना के ठेंगपुर गांव में मंगलवार को हुए गोपालगंज पुलिस जानलेवा हमले के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. लोग मुंह खोलने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी हो कि गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व महमदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने ठेंगपुर गांव में बीते मंगलवार को छापेमारी अजय राय […]

पारू : पारू थाना के ठेंगपुर गांव में मंगलवार को हुए गोपालगंज पुलिस जानलेवा हमले के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. लोग मुंह खोलने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी हो कि गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व महमदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने ठेंगपुर गांव में बीते मंगलवार को छापेमारी अजय राय के घर पर कर दिया गया था. जिसमें ग्रामीणों ने दोनों थानाध्यक्षों एवं पुलिस बल पर लाठी डंडा से हमला कर दिया था. सभी का इलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

हिरासत में चल रही पूछताछ, छापेमारी जारी
इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार व एसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में मंगलवार के देर रात छापेमारी कर ठेंगपुर गांव निवासी नरेश राय, लगन राय, राम आशीष राय, मनोज कुमार, रितेश कुमार, हरेंद्र राय, नीरज कुमार, लाल बाबू राय, रंजू देवी , प्रतिमा देवी व देवरिया थाना के दुमरावन गांव निवासी कमलेश राय को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि देर शाम तक फर्दबयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. इस छापेमारी में पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार, सरैया एसडीपीओ गौरव मंगला व पारू, देवरिया, सरैया, जैतपुर की पुलिस शामिल थी.
तुलसी राय चैन ने अपराध की दुनिया में धकेला: अजय
प्रतिनिधि पारू – गोपालगंज पुलिस पर हमले के आरोप में नाम सामने आने के बाद अजय राय ने तुलसी राय पर पलटवार किया. कहा, जब मैं बच्चा था तो मेरे जमीन पर दबंग तुलसी राय ने जबरन कब्जा कर लिया था. युवा हुआ तो जमीन को अपने कब्जे में लेकर जोत लिया. फिर, वरीय अधिकारी के मिलीभगत से मुझे तरह तरह के मुकदमे में फंसाया जाता है. इसी कड़ी में गोपालगंज के एक वरीय अधिकारी के मिलीभगत से तुलसी राय ने हमें गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में बरामद हुए शराब मामले में आरोपित कर दिया. मुझे तो हर दिन दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं होता है. फिर मैं शराब का कारोबार कैसे कर सकता हूं? रही बात पुलिस पर हमले की तो मंगलवार के शाम घर पर बैठा था. अचानक बोलेरो पर सवार सादे लिबास हथियार से लैस होकर तुलसी राय के साथ पहुंच गया. मुझे न्याय चाहिए.
पूर्व विधायक शराब माफियाओं को दे रहे संरक्षण
साहेबगंज के पूर्व विधायक राज कुमार सिंह राजू व आरोपित अजय राय के निशाने पर आया तुलसी राय ने कहा कि अजय कुमार राय पर बैंक लूट समेत पांच मुकदमा पारू थाने में दर्ज है. जिसमें अजय फरार चल रहा है. उन्होंने ने यह भी कहा कि साहेबगंज के पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह राजू भी अपराधियों व शराब माफियाओं के संरक्षक हैं. अजय के शराब का खेप पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोर में उतरता है. एेसे भी पूर्व विधायक हमेशा हत्या की साजिश रचते आ रहे हैं. अगर अपने कारनामे से बाज नहीं आये तो उनके खिलाफ पोल खोल आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें