बुधवार को शीतलहर के बीच कोचिंग जातीं छात्राएं.
Advertisement
मौसम का मिजाज बिगड़ा सर्द हवाओं से कांपे लोग
बुधवार को शीतलहर के बीच कोचिंग जातीं छात्राएं. कल तक ऐसा ही रहेगा मौसम गोपालगंज : सर्द हवाओं के साथ शीतलहर की चपेट में जिला रहा. दिनभर धुंध की चादर ओढ़े रहा. सूर्यदेव चमकने की कोशिश करते रहे. धुंध के आगे धूप फीकी ही रही. मौसम के इस उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री […]
कल तक ऐसा ही रहेगा मौसम
गोपालगंज : सर्द हवाओं के साथ शीतलहर की चपेट में जिला रहा. दिनभर धुंध की चादर ओढ़े रहा. सूर्यदेव चमकने की कोशिश करते रहे. धुंध के आगे धूप फीकी ही रही. मौसम के इस उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता बढ़ कर 98 फीसदी हो गयी. पछिया हवा 12.1 किमी के रफ्तार से चलती रही. पछिया हवाओं के चलते बुधवार को दिन भर गलन रही. रात में गलन और बढ़ गयी. दोपहर तक शीतलहर की चपेट में पूरा जिला था. दोपहर बाद धूप खिली, लेकिन खास असर नहीं डाल सकी. शाम होते ही ठंड फिर से चरम पर पहुंच गयी. मौसम वैज्ञानिक डाॅ एसएन पांडेय बताते हैं कि आनेवाले दिनों में दिन का तापमान गिरने व रात के तापमान में कुछ बढ़त होने की संभावना है. आनेवाले दिनों में बदली के साथ कोहरा भी छाये रहने की संभावना है. इसका कारण नमी का प्रतिशत लगातार 90 से ऊपर रहना है.
छह जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, पर इस बीच बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के उत्तर बिहार के बारे में नौ जनवरी तक के लिए जताये पूर्वानुमान के अनुसार घने कोहरे का दौरा अगले दो दिन तक जारी रहेगा. इसके बाद इक्का-दुक्का बादलों को छोड़ मौसम साफ रहेगा. इसके नाते अधिकतम तापमान कुछ बढ़ेगा, पर न्यूनतम घटेगा. जनवरी के दूसरे हफ्ते में न्यूनतम तापमान में अप्रत्याशित कमी आ सकती है. यह 5 डिसे के नीचे भी जा सकता है.
ग्रामीण इलाके में नहीं लगी अलाव : आपदा प्रबंधन विभाग से ग्रामीण स्तर पर अलाव लगाने के लिए आदेश दिया गया था. प्रखंड मुख्यालय हो या प्रमुख चौक-चौराहा, कहीं भी अलाव नहीं जल रहा है. अलाव के अभाव में बुधवार को जलालपुर, कुचायकोट, बरौली, मीरगंज कटेया जैसे बाजार में लोग कूड़ा-कचरा जला कर ठंड से बचने की जुगत में लगे रहे. नगर पंचायतों के द्वारा कहीं भी अलाव नहीं लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement