24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात मुद्दा: मीरगंज में लाइलाज बीमारी बना जाम

प्रतिदिन 52390 गाड़ियां गुजरती हैं मीरगंज : अपने ऐतिहासिक गौरव को समेटे हुए मीरगंज में जाम अब लाइलाज बीमारी बन चुका है. मीरगंज की मुख्य सड़क सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक जाम रहता है. प्रतिदिन 52390 गाड़ियां गुजरती हैं. सड़क पर 2260 वाहन बेतरतीब ढंग से लगाये जाने के कारण जाम लगता […]

प्रतिदिन 52390 गाड़ियां गुजरती हैं

मीरगंज : अपने ऐतिहासिक गौरव को समेटे हुए मीरगंज में जाम अब लाइलाज बीमारी बन चुका है. मीरगंज की मुख्य सड़क सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक जाम रहता है. प्रतिदिन 52390 गाड़ियां गुजरती हैं. सड़क पर 2260 वाहन बेतरतीब ढंग से लगाये जाने के कारण जाम लगता है.
इसके अलावा सड़क पर ही 365 दुकानों को लगाया जाता है. सड़क पर अवैध कब्जे के कारण जाम से निबटना मुश्किल हो गया है. सर्वाधिक जाम मरछिया देवी चौक पर होता है. सीवान, गोपालगंज, कटेया, भोरे, बथुआ जानेवाली बसों के शहर में प्रवेश करते ही शहर जाम से जूझने लगता है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इस पर ध्यान नहीं है. मई में नगरपालिका चुनाव है. जाम चुनाव में एक बार फिर मुद्दा बनेगा.
मंगलवार को मरछिया देवी चौक पर लगा जाम.
आमने-सामने
मेरे कार्यकाल में अतिक्रमण व जाम से निबटने के लिए यातायात वनवे करने का प्रस्ताव पारित कर अतिक्रमणकारियों पर नोटिस किया गया था.
विंध्याचल प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष, मीरगंज नगर पंचायत
शहर में अतिक्रमण, जाम की समस्या काफी दिनों से है. मैंने जब से जिम्मेवारी संभाली है जाम की परेशानी को लेकर हम संवेदनशील हैं. जाम से निबटने के लिए नगर पंचायत स्तर पर तैयारी की गयी है.
पूजा देवी अध्यक्ष, मीरगंज नगर पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें