Advertisement
जरूरत के अनुरूप नहीं हुआ भुगतान
गोपालगंज : नोटबंदी के निर्णय के बाद से बैंक और एटीएम के बाहर लगनेवाली कतार में कमी दिखने लगी है. जिले में करेंसी का फ्लो बढ़ने से स्थिति में कुछ सुधार होता दिख रहा है. बुधवार को जिले के अधिकतर बैंकों से नकदी की निकासी हुई. हालांकि बैंकों ने एक बार फिर अपने स्तर से […]
गोपालगंज : नोटबंदी के निर्णय के बाद से बैंक और एटीएम के बाहर लगनेवाली कतार में कमी दिखने लगी है. जिले में करेंसी का फ्लो बढ़ने से स्थिति में कुछ सुधार होता दिख रहा है. बुधवार को जिले के अधिकतर बैंकों से नकदी की निकासी हुई. हालांकि बैंकों ने एक बार फिर अपने स्तर से ही निकासी की लिमिट तय कर ग्राहकों को भुगतान किया. उधर, ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक, देना, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, आइडीबीआइ, आइसीआइसीआइ में दोपहर से नकदी संकट छा गया था. इससे रुपये निकालने पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी. ग्राहकों को डिमांड के अनुरूप कैश नहीं मिला. उधर, ग्रामीण बैंक की अधिकतर शाखाओं में कैश की किल्लत बनी रही.
छोटे नोट आये, तो बनी बात : बैंकों और एटीएम से नकदी के रूप में अभी दो हजार का नोट ही मिल रहा है. पांच सौ के नोट को बैंक काउंटर या एटीएम में लोड़ नहीं किया जा रहा है.
कई बैंक छोटे नोट के रूप में 10, 20 और 50 रुपये ग्राहक को थमा रहे हैं. दो हजार का नोट मिलने से लोगों को अब भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बड़ा नोट होने के कारण उसे चलाने में परेशानी होती है. कई एटीएम से सौ-सौ के नोट निकलने से भी लोगों को राहत महसूस हुई.
बड़ा सवाल बनी एटीएम : रकम निकासी की समस्या बढ़ाने में सबसे बड़ा कारण शटर के पीछे छिपी एटीएम हैं. बैंक अधिकारियों के अनुसार, जिले में 159 एटीएम हैं, जिनमें से निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की एटीएम में रकम डालने से परहेज कर रहे हैं. इस कारण सिर्फ 20 प्रतिशत एटीएम ही चालू स्थिति में हैं. अधिकतर एटीएम का शटर डाउन होने से छोटी जरूरतों के लिए भी भीड़ बैंकों में पहुंच रही है.
क्या कहते है अधिकारी
नयी करेंसी का फ्लो अब बाजार और बैंक में बढ़ने लगा है. करेंसी की किल्लत में अब सुधार होने लगा है. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक काफी कुछ बेहतर होने की उम्मीद है. नोटों के अलावा लोगों को कैशलेस के लिए जागरूक किया जा रहा है.
अनिल कुमार, प्रबंधक, अग्रणी बैंक, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement