24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक का लिंक वायर असामाजिक तत्वों ने काटा

दो दिनों तक बाधित रहा बैंक का काम शाखा प्रबंधक ने दर्ज करायी प्राथमिकी गोपालगंज/पंचदेवरी : कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पंचदेवरी सेंट्रल बैंक का लिंक वायर काट दिया गया. इसके कारण दो दिनों तक बैंक का काम बाधित रहा. मंगलवार को इंजीनियर द्वारा जांच के क्रम में मामले सामने आया. मामले को लेकर शाखा प्रबंधक […]

दो दिनों तक बाधित रहा बैंक का काम
शाखा प्रबंधक ने दर्ज करायी प्राथमिकी
गोपालगंज/पंचदेवरी : कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पंचदेवरी सेंट्रल बैंक का लिंक वायर काट दिया गया. इसके कारण दो दिनों तक बैंक का काम बाधित रहा. मंगलवार को इंजीनियर द्वारा जांच के क्रम में मामले सामने आया. मामले को लेकर शाखा प्रबंधक शिवजी पासवान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बैंक का कार्य संचालित होने के बाद दो दिन बंद रहा. सोमवार को जब बैंक खुला, तो लिंक गायब था.
शाम तक जब लिंक नहीं आया, तो शाखा प्रबंधक ने वरीय पदाधिकारियों एवं एक्सचेंज को इसकी सूचना दी. वहां से लिंक को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं होने की बात बतायी गयी. पूरे दिन बैंक कर्मी उपभोक्ता परेशान रहे. मंगलवार को भी स्थिति यही रही. लिंक नहीं आने के कारण दो बजे तक बैंक का कार्य बाधित रहा. इंजीनियरों की टीम जब जांच करने पहुंची, तो देखा कि बैंक जिस मकान में संचालित होता है, उसकी छत से आ रहे लिंक वायर को ही काट दिया गया है. उसे सही करने के बाद बैंक का काम शुरू हुआ. मामले को लेकर शाखा प्रबंधक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
18 वार्डों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
शहर में आज भी 85 फीसदी घरों को शुद्ध पानी नसीब नहीं होता. मुख्यमंत्री के सात निश्च›य में हर घर को नल का जल पहुंचाने का संकल्प है. इसके प्रति विभाग काम भी कर रहा है. आठ महीने में पानी टंकी बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है.
अवधेश कुमार राजन4गोपालगंज
शहर के 1436 घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए शहरी विकास अभिकरण ने 11.40 करोड़ की राशि का आवंटन आठ महीना पहले किया. यह राशि बिहार राज्य जल पर्षद को आवंटित की गयी है. शहर के वार्ड नंबर एक से 10 तक के हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाना है.
राशि आवंटित होने के बाद जल पर्षद ने वार्ड नंबर दो तिरबिरवा तथा वार्ड नंबर 10 रामनरेश नगर में दो अलग-अलग पानी टंकी बनाने का स्थल चयन किया. आठ माह बीत गये. अब तक यहां पानी टंकी बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है. नगर पर्षद को उम्मीद है कि नये वर्ष में पानी टंकी बनाने का काम शुरू हो जायेगा तथा निर्धारित अवधि मार्च, 2018 तक काम पूरा करा लिया जायेगा. पानी टंकी बनाने से पहले वार्डों में पाइप बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें