24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को लोन नहीं देनेवाले बैंक होंगे चिह्नित

गोपालगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिला. इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने किया. श्री भारती ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से सेवा शर्त, स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण, स्नातक प्रोन्नति व शिक्षकों के लोन सहित कई समस्याओं पर चर्चा की. प्रदेश […]

गोपालगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिला. इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने किया. श्री भारती ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से सेवा शर्त, स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण, स्नातक प्रोन्नति व शिक्षकों के लोन सहित कई समस्याओं पर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने सभी समस्याओं का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया हैं.

शिक्षकों के लोन संबंधी चर्चा पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों को लोन नहीं देनेवाले बैंकों को चिह्नित किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोन नहीं देनेवाले चिह्नित बैंकों से शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया दूसरे बैंक में कर दी जायेगी. अप्रशिक्षित शिक्षकों को सरकार प्रशिक्षित करने पर कार्य कर रही है. सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है, इसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को राज्य कर्मियों की तरह मातृत्व व पितृत्व अवकाश पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में विनय कुमार, जीतेंद्र कुमार साह, सुनील कुमार बैठा, संतोष घायल, अश्विनी पाठक व शिखा तिवारी आदि थे. इसकी जानकारी जिला महामंत्री विनय कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें