गोपालगंज : तेज सर्द हवाओं ने गुरुवार को दिन भर खिली धूप को भी बेअसर कर दिया. सूरज की चमक से लोगों को गरमाहट मिली, तो ठंडी हवाओं ने खुले में खड़ा होना मुश्किल कर दिया. हालांकि दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है, जबिक न्यूनतम तापमान में गिरावट रही है. शाम होते ही घने कोहरे से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. गुरुवार को घने कोहरे के साथ सुबह से ही तेज सर्द हवाएं चल रही थीं. करीब 11 बजे से ही धूप निकल आयी थी, लेकिन सर्द हवाओं के कारण धूप की गरमाहट का एहसास नहीं हो पा रहा था.
बाहर निकलने पर हवा से ठंड लग रही थी. हालांकि सूरज की गरमी ने अपना असर दिखाया. बुधवार की तुलना में गुरुवार अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी, जो 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 रहा. आर्द्रता भी 98 फीसदी रही, जबकि हवा का रुख 3.9 किमी प्रति घंटे से पछिया हवा चलती रही.
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो हिमालय पर हिमपात शुरू हो चुका है. वहां से पछुआ ठंडी हवाएं निकल चुकी हैं. ये 36 घंटे यानी शुक्रवार तक गोपालगंज पहुंच जायेंगी. यहां हवाओं के पहुंचने के बाद कड़ाके की सर्दी का सितम शुरू हो जायेगा. पिछले साल की तुलना में इस बार कोहरे का प्रभाव अधिक रहेगा. अगर इसी बीच पूरब की हवाएं हावी होती हैं तो फिर बारिश की संभावना भी बन सकती है.