सासामुसा : सोमवार की अहले सुबह सासामुसा से गुजरने वाला एनएच 28 जाम से कौंधने लगा. कोहरे और शीतलहर के बीच जाम में फंसे सवार और गाड़ी चालक परेशान हो उठे. जाम का कारण निर्माणाधीन डायवर्सन पर ट्रक का फंसना बताया गया है. गौरतलब है कि इस्ट वेस्ट कोरिडोर योजना के अंतर्गत सासामुसा में डायवर्सन बनाने का काम निर्माण कंपनी द्वारा किया जा रहा है. सोमवार की अहले सुबह तीन बजे डायवर्सन के पास कंटेनर ट्रक फंस गया. संकरा सड़क होने के कारण गाडि़यों का परिचालन यहां ठप हो गया. हालात ये हुए की कोल्हुआ मोड़ से लेकर करमैनी ढाला तक 10 किमी में गाडि़यों का जाम लग गया जिसमें 5 सौ से अधिक गाडि़यां
जाम खुलने का इंतजार करती रही. जाम के कारण कई यात्री गोरखपुर की अपनी यात्रा रद कर दिये वही मरीजों को लेकर जा रहे एम्बुलेंस वैकल्पिक मार्ग से हॉस्पीटल गये. इस दौरान तीन बसों पर सवार सौ से अधिक पर्यटक भी जाम में फंसे रहे. स्थिति को भयावह देखते हुए कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार और गोपालगंज से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा कर किसी तरह से जाम को हटवाया गया. यहां तीन बजे शाम के बाद गाडि़यों का परिचालन सामान्य हो सका.