24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा पहुंचा 8.1 डिग्री, अभी और सतायेगी सर्दी

गोपालगंज : तापमान में आयी गिरावट से ठंड ने कई वर्षों का रेकाॅर्ड तोड़ दिया है. रविवार को भी सूर्यदेव ने कहीं-कहीं क्षणिक दर्शन दिये. दिन का तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.1 पर आ गया. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 40 साल के आंकड़ों में यह चौथी या […]

गोपालगंज : तापमान में आयी गिरावट से ठंड ने कई वर्षों का रेकाॅर्ड तोड़ दिया है. रविवार को भी सूर्यदेव ने कहीं-कहीं क्षणिक दर्शन दिये. दिन का तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.1 पर आ गया. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 40 साल के आंकड़ों में यह चौथी या पांचवी बार है जब दिसंबर में तापमान में अचानक इतनी गिरावट दर्ज हुई है. पछिया हवा छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जबकि आर्द्रता 96 फीसदी रही.

बर्फीली हवा के कारण शहर की सड़कों पर भी आवाजाही घट गयी, तो ग्रामीण बाजारों में तो दोपहर में भी सन्नाटा पसरा रहा. लोग बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे थे. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय बताते हैं कि इस वक्त हिमालय की ओर से आनेवाली बर्फीली हवाएं गलन पैदा कर रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने नौ दिसंबर को पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जतायी थी. मौसम अभी और सताने को तैयार है. इस सप्ताह भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो रात का तापमान पांच डिग्री तक जा सकता है. तीन-चार दिनों तक कोहरे का असर रहेगा.
ठंड अभी और तंग करेगी. ठंड ने अपना रेकाॅर्ड बनाया है. डॉ एसएन पाडेंय बताते हैं कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक जाता है, मगर इस बार इस स्तर की ठंड करीब 16 दिन पूर्व ही पड़ने लगी है. मौसम अभी अपने रंगत में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें