Advertisement
मांझा में युवक को स्कूल बस ने कुचला, हुई मौत
मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास एनएच-28 पर स्कूल बस ने युवक को कुचल दिया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान नगर थाने के अरार मोड़ निवासी अभय पटेल के पुत्र अजीत कुमार (28 वर्ष) के रूप […]
मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास एनएच-28 पर स्कूल बस ने युवक को कुचल दिया. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान नगर थाने के अरार मोड़ निवासी अभय पटेल के पुत्र अजीत कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गयी है. हादसे के बाद एनएच 28 पर जाम लग गया. सूचना पाकर मांझा और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के पहुंचते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत करा दिया. पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद वाहनों का परिचालन एनएच-28 पर शुरू हो सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अजीत कुमार अपनी बहन के घर से शुक्रवार की सुबह बाइक से लौट रहा था.
रास्ते में भोजपुरवां गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित स्कूल वाहन ने उसे कुचल दिया. भोजपुरवां गांव के पास बाइक सवार अजीत कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजन और मोहल्ले के लोग पहुंच गये. किसी तरह से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सड़क से अस्पताल परिसर तक परिजनों के चीत्कार से मातम पसरा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement